मंड में दो हजार लीटर लाहन बरामद

पुलिस ने फिर मंड के इलाके में अवैध शराब तैयार व सप्लाई करने वाले तस्करों को काबू करने के लिए सर्च अभियान चलाया। इस बार भी अभियान लाहन की बरामदगी तक सीमित रहकर सिमट गया और कोई भी आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 06:15 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 06:15 AM (IST)
मंड में दो हजार लीटर लाहन बरामद
मंड में दो हजार लीटर लाहन बरामद

संवाद सहयोगी, दसूहा : पुलिस ने फिर मंड के इलाके में अवैध शराब तैयार व सप्लाई करने वाले तस्करों को काबू करने के लिए सर्च अभियान चलाया। इस बार भी अभियान लाहन की बरामदगी तक सीमित रहकर सिमट गया और कोई भी आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस ने दो हजार लीटर लाहन बरामद की जोकि तस्करों ने छिपाई हुई थी जिसे बाद में नष्ट कर दिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में इन दिनों बड़े स्तर पर अवैध शराब तैयार की जा रही है और छापेमारी में कुछ तस्कर भी काबू हो सकते हैं, लेकिन तस्कर चकमा देने में कामयाब रहे और पुलिस घंटों सर्च कर बैरंग लौट आई। हालांकि एक जगह पुलिस को चालू भट्ठी भी मिली परंतु कोई व्यक्ति नहीं मिला। इससे साफ दिख रहा कि मामला घर का भेदी वाला हो चुका है। ऐसा नहीं कि पुलिस ने यह पहली बार कार्रवाई की है, पुलिस ने इन तस्करों के खिलाफ समय समय पर पहले भी कार्रवाई की है, लेकिन हर बार कोई हाथ नहीं लगा।

दो दिन पहले पांच हजार मिली थी लाहन

दो दिन पहले भी पुलिस ने सर्च अभियान चलाया था और पांच हजार लीटर लाहन बरामद हुई थी। एसएचओ मलकीत सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में तस्कर अवैध शराब निकाल रहे हैं। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। टीम में सतिदर सिंह, राजिदर सिंह, जगमोहन शर्मा, मनीष कुमार, मदन लाल, रजनीश कुमार, मनदीप सिंह, तरसेम सिंह व दलजीत सिंह मौजूद रहे।

अवैध शराब की तस्करी के लिए मशहूर है इलाका

मंड का इलाका अवैध शराब की तस्करी के लिए काफी मशहूर हो और लोग दरिया के आसपास सुनसान इलाके में शराब की भट्ठियां लगाते हैं और शराब की तस्करी करते हैं। दरिया के दोनों तरफ यह धंधा सरगर्म है। सबसे खास बात यह कि यह तस्कर तैरने में भी महारत रखते हैं और जैसे ही पुलिस की मूवमेंट दिखाई देती है तो तैर कर दरिया पार करने में चंद मिनट ही लगाते हैं और पुलिस लकीरें पीटती रहती है।

दो साल पहले 1.20 लाख मिलीलीटर शराब पकड़ी

पिछले साल 23 मई को भी पुलिस ने एक्साइज विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए इलाके में छापेमारी की। सुबह छह बजे से लगभग चार घटे तक चले सर्च अभियान में कई चालू भट्ठियों को बरामद किया और लगभग 25 हजार लीटर लाहन को नष्ट किया। इसके अलावा लाहन से तैयार हो चुकी 50 लीटर शराब भी बरामद की, पर इतनी घेराबंदी में आरोपित चकमा देकर फरार हो गए थे। 4 मई, 2019 में 1 लाख 20 हजार मिलीलीटर अवैध शराब और 15 हजार लीटर लाहन सहित अन्य सामग्री बरामद करने के अलावा नौ भट्टियां चालू हालत में पकड़ी थीं। इसी तरह एक्साइज विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 13 अप्रैल को 6 लाख मिलीलीटर अवैध शराब, 1 लाख 80 हजार किलो लाहन, लाहन तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला 10 क्विंटल रसकट गुड़ बरामद करने के अलावा 10 चालू भट्टियां पकड़ी थीं।

chat bot
आपका साथी