शराब की 79 बोतलें पकड़ीं

मुकेरियां थाना मुकेरियां पुलिस ने अलग-अलग मामलों में एक महिला सहित दो लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 79 बोतलें शराब की बरामद की हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 10:02 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:11 AM (IST)
शराब  की 79 बोतलें पकड़ीं
शराब की 79 बोतलें पकड़ीं

संवाद सहयोगी, मुकेरियां: थाना मुकेरियां पुलिस ने अलग-अलग मामलों में एक महिला सहित दो लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 79 बोतलें शराब की बरामद की हैं। महिला की पहचान राजविद्र कौर उर्फ ज्योति निवासी घसीट पुर थाना मुकेरियां के रूप में हुई। दूसरा मामले में एएसआइ जसपाल सिंह ने डुगरी राजपूतां रोड के पास एक व्यक्ति के हाथ में पकड़े कैन की तलाशी ली, तो उसमें से भी बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई । आरोपित दलेर राम निवासी डुगरी राजपूतां थाना मुकेरियां का रहने वाला है।

chat bot
आपका साथी