सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल गढ़शंकर में सेना दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 12:18 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 12:18 AM (IST)
सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल गढ़शंकर में सेना दिवस मनाया गया। इस मौके पर एक खास कार्यक्रम करवाया गया। इस दौरान बॉर्डर पर शहीद होने वाले सैनिकों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने सैनिकों के जीवन से संबंधित एक कोरियोग्राफी पेश कर पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम के दौरान डायरेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि देश की सीमाओं की चौकसी करने वाली भारतीय सेना अपनी गौरवशाली परंपरा का निर्वाह करते हुए हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाती है। इस दौरान अपने दम-खम का प्रदर्शन करने के साथ ही उस दिन को पूरी श्रद्धा से याद करती है। जब सेना की कमान पहली बार एक भारतीय के हाथ में आई थी। लेफ्टिनेंट जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) केएम करियप्पा ने 15 जनवरी के दिन भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडिग इन चीफ के रूप में वर्ष 1948 में अंतिम ब्रिटिश कमांडर सर फ्रैंसिस बुचर से पदभार संभाला था। अंत में प्रिसिपल शैली भल्ला ने कोरियोग्राफी पेश करने वाले एनसीसी कैडेटस को सम्मानित भी किया।

chat bot
आपका साथी