जवानों की याद में लगाया कैंप , 60 यूनिट खून जुटाया

मुकेरियां मुकेरियां के गांव बुड्ढावर्ड में ब्लड डोनर वेलफेयर सोसायटी दसूहा के प्रधान परमिदर सिंह ने गलवन घाटी में वीरगति को प्राप्त हुए सेना के जवानों की याद में रक्तदान कैंप लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 10:06 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 10:06 PM (IST)
जवानों की याद में लगाया कैंप , 60 यूनिट खून जुटाया
जवानों की याद में लगाया कैंप , 60 यूनिट खून जुटाया

संवाद सहयोगी, मुकेरियां: मुकेरियां के गांव बुड्ढावर्ड में ब्लड डोनर वेलफेयर सोसायटी दसूहा के प्रधान परमिदर सिंह ने गलवन घाटी में वीरगति को प्राप्त हुए सेना के जवानों की याद में रक्तदान कैंप लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी । कैंप का उद्घाटन रामपाल शर्मा पंजाब महासचिव शिव सेना हिदोस्तान ने किया। कैंप में 60 यूनिट खून इकट्ठा किया गया। इस दौरान उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं से कहा कि आज का युवा वर्ग समाज को ब्लड डोनेट कर और समाज कल्याण के लिए कार्य कर समाज को सही दिशा दे सकते हैं। उन्होंने युवा साथियों से कहा कि आपसी भाईचारे का ध्यान रखें और मिलजुल कर रहें। खेलों के प्रति रूचि बढ़ाएं, जिससे सेहत तंदुरुस्त रहेगी और हमारा युवा हिदुस्तान को आगे लेकर जाएगा। इस दौरान रामपाल शर्मा ने केंद्र सरकार से निवेदन किया कि वह बेरोजगार युवा वर्ग को मानभत्ता दें और रोजगार के साधन मुहैया करवाएं। इस मौके पर जिला देहाती प्रधान हरजिदर ठाकुर, शिव सेना हिदोस्तान डॉ. रतन, अजय बुड्ढावर्ड प्रधान, तेजप्रीत सनी, जसपाल, विकास महाजन, विक्की व नवी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी