तलवाड़ा में गंभीर होती जा रही ट्रैफिक जाम की समस्या, लोग हो रहे परेशान

तलवाड़ा में लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 01:18 AM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 01:18 AM (IST)
तलवाड़ा में गंभीर होती जा रही ट्रैफिक जाम की समस्या, लोग हो रहे परेशान
तलवाड़ा में गंभीर होती जा रही ट्रैफिक जाम की समस्या, लोग हो रहे परेशान

रमन कौशल, तलवाड़ा

तलवाड़ा में लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं। जाम की समस्या का कारण अतिक्रमण और अवैध कब्जों की भरमार है। प्रशासन व पुलिस का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। लोगों के वाहन घंटों तक सड़कों में फंसे रहते हैं।

मुख्य बाजार की सड़क पर तो हालात और भी खराब हैं। अतिक्रमण करने वाले दुकानदार सड़कों के बाहर सामान सजा देते हैं, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अतिक्रमण से बाजार की सड़क सिकुड़ कर आधी से भी कम रह गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तलवाड़ा बाजार के कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान सड़क के बीच ऐसे सजा कर रखा होता है, जिसे यह सड़क उनकी प्रॉपर्टी हो। उन्होंने कहा कि दुकानदारों की वजह से शॉपिंग करने आए लोग परेशानी से जूझते रहते हैं। दूसरा कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के सामने रेहड़ी और फड़ी लगाने वाले लोगों से पैसे लेते हैं। जिससे रोजाना बाजार में लंबा जाम लगा रहता है। दोपहर के समय स्कूलों में छुट्टी होती है। इस दौरान छोटे बच्चों को घर पहुंचने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन से कई बार दुकानदारों पर कार्रवाई की अपील की गई लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि तलवाड़ा बाजार में हुए अतिक्रमण और नाजायज कब्जा धारकों से लोगों को आजादी दिलाई जाए।

दैनिक जागरण की टीम ने रविवार को तलवाड़ा बाजार का दौरा किया तो अतिक्रमण की वजह से बाजार में गाड़ियों का लंबा जाम लगा हुआ था। जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई

नगर पंचायत की प्रधान मोनिका शर्मा ने कहा कि नगर पंचायत की तरफ से पूरे बाजार में मुनादी करवा कर दुकानदारों से अपील कर दी है कि वह अपनी दुकानों का समान अपनी दुकानों की हद तक ही रखें। इसके बावजूद किसी दुकानदार ने अपना समान सड़क के बीच लगाया, तो उसके खिलाफ करवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी