शादी के बाद मांगी बाइक और तीन लाख, विरोध किया तो पीटकर घर से निकाला

दहेज प्रताड़ना के मामले में थाना मॉडल टाउन पुलिस ने विवाहिता के बयान पर ससुर सास व देवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Nov 2019 03:40 PM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 03:40 PM (IST)
शादी के बाद मांगी बाइक और तीन लाख, विरोध किया तो पीटकर घर से निकाला
शादी के बाद मांगी बाइक और तीन लाख, विरोध किया तो पीटकर घर से निकाला

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : दहेज प्रताड़ना के मामले में थाना मॉडल टाउन पुलिस ने विवाहिता के बयान पर ससुर, सास व देवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह मामला अन्नू पत्नी मनप्रीत सिंह निवासी नंगल खुंगा, टांडा के बयान पर ससुर देव सिंह, सास सुखविदर कौर व देवर भूपिदर सिंह के खिलाफ दर्ज किया गया। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी मनप्रीत सिंह के साथ हुई थी। मनप्रीत कोर्ट में बतौर चपरासी काम करता है। शादी के दौरान उसके पिता ने काफी दहेज दिया था। शादी के बाद उसका ससुर, सास व देवर उसे और दहेज लाने के लिए परेशान करने लगे। अन्नू ने कहा कि पहले वह उसे वाशिग मशीन लाने की डिमांड करने लगे। बाद में मोटरसाइकिल और तीन लाख रुपये कैश मांगने लगे। दहेज न लाने का विरोध करने पर आरोपितों ने उससे मारपीट भी की और घर से निकाल दिया। उसका पति भी घर वालों के दवाब में है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। ससुर रखता है बुरी नजर

अन्नू ने बताया कि उसका ससुर पटवारी है और वह उस पर शुरू से ही बुरी नजर रखता है। उसे शुरू से ही गलत कमेंट पास करता रहा है। इस बात को लेकर एक दो बार पंचायत भी हुई है और जिसमें उसके ससुर ने अपनी गलती मान कर माफी भी मांगी, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इसी बात को लेकर वह मामले को दहेज की तरफ घुमा रहा है।

chat bot
आपका साथी