किरयाना गोदाम से 50 हजार चुराकर चोर फरार

शहर के गोशाला बाजार में चोरों ने एक किरयाना गोदाम को सोमवार देर रात निशाना बना डाला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 04:00 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:08 AM (IST)
किरयाना गोदाम से 50 हजार चुराकर चोर फरार
किरयाना गोदाम से 50 हजार चुराकर चोर फरार

संवाद सहयोगी, होशियारपुर: शहर के गोशाला बाजार में चोरों ने एक किरयाना गोदाम को सोमवार देर रात निशाना बना डाला। मंगलवार सुबह दुकान पर पहुंचे दुकान मालिक को इसका पता चला। पुलिस को दिए बयान में पवन कुमार ने बताया कि उनका देसराज विवेक कुमार नामक किरयाना के सामान का गोदाम गोशाला बाजार में स्थित है। वह सोमवार को शाम छह बजे इसे बंद करके घर चले गए थे। मंगलवार सुबह छह बजे के करीब जब वह गोदाम पर सामान का ट्रक खाली कराने पहुंचे, तो गोदाम का ताला खुला था। गोदाम के अंदर सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि चोर गोदाम से 50 हजार की नकदी के साथ दो मोबाइल, दस रुपये के नोटों के करीब 40 पैकेट व 20 हजार रुपये दुकान के गल्ले में से ले उड़े। मौके पर थाना माडल टाउन के एएसआइ हरीश कुमार के साथ मौके पर पहुंचे गुरजीत सिंह और सुरेश कुमार ने कारवाई शुरू कर दी है।

--

chat bot
आपका साथी