कमल भट्टी को सौंपी कमान, बनाया इंचार्ज

सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार ने सफाई सेवकों की समस्याओं को दूर करवाने के लिए कमीशन व सरकार तक आवाज बुलंद करने के उद्देश्य से जिला इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 11:43 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 11:43 PM (IST)
कमल भट्टी को सौंपी कमान, बनाया इंचार्ज
कमल भट्टी को सौंपी कमान, बनाया इंचार्ज

जेएनएन, होशियारपुर : सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार ने सफाई सेवकों की समस्याओं को दूर करवाने के लिए कमीशन व सरकार तक आवाज बुलंद करने के उद्देश्य से जिला इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं। लोकसभा हलका होशियारपुर से बहादुरपुर निवासी कमल भट्टी को इंचार्ज नियुक्त किया गया है। कमिशन के चेयरमैन गेजा राम वाल्मीकि ने कमल भट्टी को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई सेवकों की समस्याओं को हल करवाने के लिए आप खुद प्रयत्न करें तथा ठेकेदारी प्रथा के तहत सफाई सेवकों के हो रहे शोषण को रोकने के लिए कदम उठाएं। इतना ही नहीं इसकी जानकारी सूचना सफाई कर्मचारी कमिशन पंजाब को भी भेजी जाए। यह नियुक्ति पांच साल के लिए की गई है तथा इस कार्यकाल दौरान सफाई सेवकों से जुड़ी समस्याओं को हल करवाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं। नियुक्ति के बादमल भट्टी ने कहा कि लंबे समय से सफाई सेवकों की चिरलंबित मांगों को सरकार के समक्ष उठाकर कमिशन के माध्यम से उन्हें हल करवाया जाएगा। ठेकेदारी प्रथा के तहत कार्यरत सफाई सेवकों से जुड़ी जो भी समस्याएं होंगी वह भी हल करवाई जाएंगी। कमल भट्टी ने विश्वास दिलाया कि सफाई सेवकों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

chat bot
आपका साथी