हर परेशानी से निजात दिलाता है मां दुर्गा का पाठ : जिंदा बाबा

दुनिया में माता के भक्तों की कमी नहीं हैं। हर कोई चाहता है कि मां की कृपा उन पर बनी रहे और उनके जीवन के दुख-दर्द का हरण हो। इसके लिए हर भक्त मां को प्रसन्न करने में लगा रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 04:05 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 04:59 AM (IST)
हर परेशानी से निजात दिलाता है मां दुर्गा का पाठ : जिंदा बाबा
हर परेशानी से निजात दिलाता है मां दुर्गा का पाठ : जिंदा बाबा

संवाद सहयोगी, दातारपुर : दुनिया में माता के भक्तों की कमी नहीं हैं। हर कोई चाहता है कि मां की कृपा उन पर बनी रहे और उनके जीवन के दुख-दर्द का हरण हो। इसके लिए हर भक्त मां को प्रसन्न करने में लगा रहता है। लेकिन कुछ कमी फिर भी रह जाती है जिसके चलते दिक्कतें महसूस करनी पड़ती हैं। दलवाली के दुर्गा माता मंदिर में बुधवार को वार्षिकोत्सव के समापन के अवसर पर कोविड से बचाव के नियमों का पालन करते हुए मात्र आठ लोगों की हाजिरी में मां जगतजननी की कृपा प्राप्त करने के विषय में चर्चा करते हुए आध्यात्मिक विभूति राजिद्र सिंह जिदा बाबा ने कहा, कुछ ऐसे उपाय हैं जिनकी मदद से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा आप पर बनी रहेगी। यदि जीवन में कोई परेशानी चल रही हो, तो मां दुर्गा के किसी भी मंत्र का एक माला जाप करें। आप किसी ज्योतिषि या विशेषज्ञ से मां दुर्गा के मंत्र के बारे में जान सकते हैं, अन्यथा दुर्गा बीज मंत्र का जाप करें जो ऊं ह्रीं दुं दुर्गायै नम: है। मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए चंडी पाठ या फिर दुर्गा सप्तशती पाठ का बेहद महत्व बताया जाता है। यह दोनों ही पाठ यदि कोई नियमानुसार पढ़ ले तो उस पर मां दुर्गा की अपार कृपा होती है। इस अवसर पर कैप्टन रविद्र शर्मा, राकेश कुमार, गोला पंडित, मोनू पठानिया, प्रितपाल सिंह, दिलबाग सिंह देपुर, ठाकुर बिशन दास, भोले देवी, सरोज रानी, मुकेश सिंह, अरुणा रानी, मनदीप सिंह, लवली, आशा, सरिता, सुधा, कमला देवी, कपिल देव शर्मा, शशिपाल डोगरा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी