संस्कृत भारती के समारोह में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

गुरुद्वारा श्री भैणी साहिब लुधियाना में संस्कृत भारती पंजाब के संचालित शिविर में विशिष्ठ भारती इंटरनेशनल स्कूल दातारपुर के छात्रों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 12:23 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2020 12:23 AM (IST)
संस्कृत भारती के समारोह में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
संस्कृत भारती के समारोह में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

संवाद सहयोगी, दातारपुर : गुरुद्वारा श्री भैणी साहिब लुधियाना में संस्कृत भारती पंजाब के संचालित शिविर में विशिष्ठ भारती इंटरनेशनल स्कूल दातारपुर के छात्रों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एमडी गिरिधर शर्मा और प्रिसिपल दिनकर पराशर ने बताया कि इसमें कक्षा 10वीं और 11वीं के छात्र शामिल हुए और देववाणी संस्कृत में गुणानुवाद किया। अध्यापिका अनु शर्मा, सुधा शर्मा, श्वेता शर्मा, दीपशिखा व सुनीता ने कहा कि संस्कृत देव भाषा है और सभी भाषाओं की जननी है। संस्कृत संस्कारित करने वाली भाषा है और चारों वेदों, रामायण, महाभारत, गीता, आयुर्वेद, नीति शास्त्र, दर्शन शास्त्र और विज्ञान का अकूत खजाना है।

chat bot
आपका साथी