सेंट सोल्जर ने शुरू किया मास्टर्स इन मेडिकल लैब साइंस कोर्स

संवाद सहयोगी होशियारपुर कोविड-19 महामारी के दौरान एक तरफ जहां मेडिकल लैब टेक्नोला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 10:53 PM (IST)
सेंट सोल्जर ने शुरू किया मास्टर्स इन मेडिकल लैब साइंस कोर्स
सेंट सोल्जर ने शुरू किया मास्टर्स इन मेडिकल लैब साइंस कोर्स

संवाद सहयोगी, होशियारपुर:

कोविड-19 महामारी के दौरान एक तरफ जहां मेडिकल लैब टेक्नोलाजिस्ट प्रोफेशनल की कमी देखने को मिली वही युवा पीढ़ी में लोगों के प्रति सेवा करने की भावना देखने को मिली है। जिसके कारण युवाओं में मेडिकल लैब टेक्नोलाजिस्ट प्रोफेशनल बन लोगों की सेवा करने का रूझान बढ़ा है। युवाओं के इसी रूझान को देखते हुए सेंट सोल्जर ग्रुप की तरफ से एमएससी मेडिकल लैब साइंस (एमएलएस) का कोर्स इस वर्ष से शुरू किया गया है। इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बताया कि देश में मेडिकल क्षेत्र बहुत तेजी से विकसित हो रहा है। जिससे आने वाले कुछ सालों में इस क्षेत्र में प्रोफैसनल युवाओं की बहुत मांग बढ़ेगी। कोरोना काल में भारत पहले ही दुनिया के लिए मेडिकल हब बना हुआ है। जिसमें बड़े स्तर पर मेडिकल कंपनियों को युवाओं की जरूरत होगी। इसलिए मेडिकल लैब का यह कोर्स छात्रों को एक बेहतरीन प्रोफेशनल करियर बनाने में मदद कर सकता है। चोपड़ा ने बताया कि इससे पहले संस्था ने बीएससी एमएलएस कोर्स करवाया जा रहा था। लेकिन युवाओं की बढ़ती डिमांड को देखते हुए ग्रुप की तरफ से एमएससी कोर्स की भी शुरुआत की गई है। इसके अलावा मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए मास्टर राजकंवर चोपड़ा एक करोड़ स्कालरशिप का प्रावधान रखा गया है। कालेज प्रिसिपल डा. आरके पुष्करण ने बताया कि इस कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। जिसपर छात्रों की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी