किसानों के समर्थन में अकाली दल (ब), परभात चौक में देगा धरना

केंद्र सरकार की तरफ से पास किए तीन कृषि विधेयक के विरोध में वीरवार को अकाली दल की स्थानीय लीडरशिप की एक मीटिग जिला प्रधान जतिंदर सिंह लाली बाजवा की अगुआई में स्थानीय गुरुद्वारा सिंह सभा में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 04:30 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 04:30 PM (IST)
किसानों के समर्थन में अकाली दल (ब), परभात चौक में देगा धरना
किसानों के समर्थन में अकाली दल (ब), परभात चौक में देगा धरना

जेएनएन, होशियारपुर : केंद्र सरकार की तरफ से पास किए तीन कृषि विधेयक के विरोध में वीरवार को अकाली दल की स्थानीय लीडरशिप की एक मीटिग जिला प्रधान जतिंदर सिंह लाली बाजवा की अगुआई में स्थानीय गुरुद्वारा सिंह सभा में हुई।

पार्टी नेताओं और वर्करों ने फैसला लिया कि आज किसानों का साथ देने के लिए पार्टी की तरफ से स्थानीय प्रभात चौंक में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक धरना दिया जाएगा। जतिंदर सिंह लाली बाजवा ने कहा कि अकाली दल किसानों की पार्टी है और पार्टी के सभी छोटे बड़े नेता हमेशा किसानों के साथ खड़े रहे है और आने वाले समय में भी पूरा साथ देंगे। केंद्र सरकार को किसानों की मांगों को तरफ ध्यान देना चाहिए और मांगों को पूरा करना चाहिए। बीबी हरसिमरत कौर बादल और अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की तरफ से संसद में किसानों के हक में आवाज बुलंद की गई। यहां तक कि बीबी बादल ने अपने मंत्रीमंडल पद से भी इस्तीफा दे दिया। इस मौके एसजीपीसी मेंबर हरजिदर सिंह विर्दी, पूर्व विधायक भूलेवाल राठा, पूर्व विधायक बीबी जोश, रणजीत सिंह राणा, वरिदर सिंह परमार, बलराज सिंह चौहान, प्रभपाल सिंह बाजवा, कुलदीप बजवाड़ा, दविदर सिंह बैंस, जपिदर अटवाल, प्रेम सिंह पिप्लावालां, गुरप्रीत कोहली मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी