कैंप में नशे के बुरे प्रभावों से करवाया अवगत

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढोलबाहा में बच्चों का सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Dec 2019 06:39 PM (IST) Updated:Sun, 29 Dec 2019 06:39 PM (IST)
कैंप में नशे के बुरे प्रभावों से करवाया अवगत
कैंप में नशे के बुरे प्रभावों से करवाया अवगत

संवाद सहयोगी, हरियाना : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढोलबाहा में बच्चों का सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन किया गया। इस कैंप के इंचार्ज प्रोग्राम अफसर सुभाष शर्मा ने बताया कि सहायक डॉयरेक्टर युवक सेवाएं विभाग प्रीत कोहली ने इस कैंप का निरीक्षण करते हुए सभी वालंटियर्स की सराहना की। इस कैंप में सात दिन तक बच्चों को स्कूल में ही रहकर नशों के खिलाफ, एड्स जैसी भयानक बीमारियों के खिलाफ और अपनी सेहत को कैसे तंदुरुस्त रख सकते हैं, के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही बच्चों को शारीरिक काम भी करवाया जाएगा। इस मौके पर स्कूल के प्रिसिपल ओंकार सिंह ने बताया कि तरह की सोशल एक्टिविटीज बच्चों के लिए बेहद जरूरी है। इससे न केवल बच्चों का शारीरिक विकास होता है। बल्कि बौद्धिक व मानसिक विकास भी होता है। बच्चों में एक जिम्मेदारी की भावना आती है। आने वाले समय में वह कई कामों को करने में परिपक्व हो सकें। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को बधाई देते कहा कि जिन बच्चों ने इस कैंप में भाग लिया है वह बहुत ही प्रशंसनीय काम कर रहे हैं। इस कैंप में बच्चों ने गांव की भिन्न-भिन्न जगह पर सफाई अभियान चलाया। कई जगह टूटे हुए रास्तों की मरम्मत का काम किया और अलग-अलग विषयों पर बच्चों को लेक्चर भी दिए गए। इस मौके पर लेक्चरर सतनाम सिंह, विपिन कुमार, नवनीत ठाकुर, मनोहर लाल व नीरज धीमान और अमनदीप सिंह, सुच्चा सिंह, कमलजीत थापर, पलविदर कौर, मधुबाला तथा अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी