कानून के अधिकार बता मुफ्त सहायता के बारे में बताया

माननीय जिला सेशन जज अमरजोत भट्टी के निर्देश एवं चीफ ज्यूडिशियल कम सचिव मैडम सुचेता अशीश देव जिला कानूनी सेवा अथारिटी की अगुवाई में नगर कौंसिल गढ़दीवाला में हेल्प डेस्क खोला गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 10:58 PM (IST)
कानून के अधिकार बता मुफ्त सहायता के बारे में बताया
कानून के अधिकार बता मुफ्त सहायता के बारे में बताया

संवाद सहयोगी, गढ़दीवाला : माननीय जिला सेशन जज अमरजोत भट्टी के निर्देश एवं चीफ ज्यूडिशियल कम सचिव मैडम सुचेता अशीश देव जिला कानूनी सेवा अथारिटी की अगुवाई में नगर कौंसिल गढ़दीवाला में हेल्प डेस्क खोला गया है। जिसमें प्रत्येक जरूरतमंद के लिए कानून के अधिकार की सुरक्षा के लिए मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जागरूक किया जाएगा। सेमिनार में पैरा लीगल वालंटियर सतपाल डढवाल ने लोगों को बताया कि जिला कानूनी सेवा अथारिटी समाज के प्रत्येक जरूरतमंद के लिए कानूनी अधिकारों की सुरक्षा के लिए मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान कर रही है। जिसमें अनुसूचित जाती, अनुसूचित कबीला का मेंबर, प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त, बगार का शिकार, औद्योगिक मुलाजिम, महिला, बच्चा, हिरासत में लिए गए व्यक्ति, मानसिक रोगी, अपंग के अलावा कोई ऐसा व्यक्ति जिसकी आमदन तीन लाख रुपये से अधिक न हो ऐसे लोग मुफ्त कानूनी सहायता के हकदार है। उन्होंने बताया कि उपमंडल, जिला कोर्ट, हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट स्तर के दीवानी, फौजदारी एंव कोर्ट में मुफ्त वकील सेवा, मुफ्त कानूनी सलाह, कोर्ट फीस, गवाहों के खर्च, वकीलों की फीस, केस बावत अन्य फुटकल खर्चा की सरकार द्वारा अदायगी, राजीनामा केंद्र, लोक अदालतों द्वारा केसों का निपटारा, प्रत्येक हवालाती मुजरिम को रिमांड दौरान वकील की मुफ्त सेवा देने के साथ मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। पैरा लीगल वालंटियर सतपाल ने बताया कि कानूनी सहायता हासिल करने के लिए लिखित शिकायत या फिर जुबानी प्रार्थना की जा सकती है। इस अवसर पर नगर कौंसिल प्रधान इंद्रजीत कौर बूटर, पूर्व नगर कौंसिल प्रधान कैप्टन अमरीक सिंह, पार्षद शिव दियाल, पार्षद परमजीत कौर, पार्षद नरिद्र कौर बैंस, पार्षद मंजीत सिंह रौबी, पार्षद मास्टर रछपाल सिंह, शिरोमणी अकाली दल के शहरी प्रधान कुलदीप सिंह लाडी बूटर, प्रो. शाम सिंह, शुभम सहोता, भूपिद्र सिंह सरहाला, किद्रपाल सिंह रंधावा, लखवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी