मोदी सरकार चीन की हर चाल से निपटने को तैयार

मुकेरियां सरकार सीमा पर ही नहीं हर मोर्चे पर चीन की चालबाजी से निपटने के लिए तैयार है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 10:03 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 10:03 PM (IST)
मोदी सरकार चीन की हर चाल से निपटने को तैयार
मोदी सरकार चीन की हर चाल से निपटने को तैयार

संवाद सहयोगी, मुकेरियां: सरकार सीमा पर ही नहीं, हर मोर्चे पर चीन की चालबाजी से निपटने के लिए तैयार है। जहां हमारे वीर सैनिक चीन को मकबूल जवाब देने को हर समय सीमा पर तैयार है, वहीं मोदी सरकार ने चीन को आर्थिक चोट पहुंचने के लिए अहम फैसले लेने शुरू कर दिए है। यह बातें भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुंवर संग्राम सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि भारत अर्थव्यवस्था, विज्ञान और अंतरिक्ष के लिहाज से एक शक्तिशाली ताकत है, जो चंद्रमा पर उतर कर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर चुका है। आज भारत की ताकत केवल यही नहीं है कि वह प्रौद्योगिकी व आर्थिक क्षेत्र में उभरती ताकत है, बल्कि वह भी कि उसे सहयोगी और मित्रों के रूप में बड़ा समर्थन हासिल है। उन्होंने कहा कि चीन के खिलाफ अमरीका, इंग्लैंड, रूस, ़फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और जापान ने भी भारत के प्रति अपना समर्थन जताया है। यह सब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशल अगुवाई में संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि आज भारत चीन के साथ सैन्य, रणनीतिक विचार तथा व्यापार तीन मोर्चो में कुशलता के साथ लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने देश वासियों से अपील की कि जिस तरह हमारे सैनिक सीमा पर चीन को मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं, हम लोग भी स्वदेशी अपनाकर चाइना के सामान का बहिष्कार करें।

chat bot
आपका साथी