सरबत सेहत बीमा योजना स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि : अरोड़ा

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि सरबत सेहत बीमा योजना पंजाब सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 06:29 AM (IST)
सरबत सेहत बीमा योजना स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि : अरोड़ा
सरबत सेहत बीमा योजना स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि : अरोड़ा

जेएनएन, होशियारपुर : उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री, पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि सरबत सेहत बीमा योजना पंजाब सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है और यह योजना शुरु कर सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत की है। वे आज गांव डाडा में पहुंचे हुए थे और इस मौके जहां उन्होंने गांववासियों की समस्याएं सुनी, वहीं पंचायत को दो लाख रुपये का चेक श्मशान घाट के लिए व दो लाख रुपये का चेक डॉ. बीआर आंबेडकर भवन के बरामदे के लिए भी सौंपा। अरोड़ा ने गांव वासियों को संबोधित करते कहा कि सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत प्रदेश के 43.08 लाख परिवारों का 5 लाख रुपए प्रति परिवार बीमा किया गया है। इस बीमा योजना के अंतर्गत जनगणना -2011 के अनुसार आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को कवर करने के अलावा प्रदेश निवासियों को बड़ी राहत देते हुए मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से स्मार्ट राशन कार्ड धारक, जे-कार्ड होल्डर किसान, छोटे व्यापारी व श्रम विभाग में रजिस्टर्ड निर्माण मजदूरों को भी इस योजना में जोड़ा गया है। लाभार्थियों के लिए कैश लैस इलाज करीब 450 सूचीबद्ध प्राईवेट व सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध हो रहा है। जिला होशियारपुर के 2 लाख 15 हजार 632 परिवारों को इस योजना में शामिल किया गया है, जिनमें सामाजिक -आर्थिक व जाति जनगणना डाटा में शामिल 67 हजार 832 परिवार, एक लाख 29 हजार 493 नीले राशन कार्ड धारक, 727 छोटे व्यापारी, 14 हजार 207 जे- फार्म होल्डर किसान परिवार व 3 हजार 373 श्रम विभाग के पास रजिस्टर्ड निर्माण मजदूर शामिल हैं, जो जिले के 31 सरकारी व सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों से कैशलैस इलाज करवा सकते हैं। पंजाब सरकार की ओर से शुरू किए गए मिशन तंदुरुस्त पंजाब का मुख्य उद्देश्य प्रदेश वासियों को अच्छा स्वास्थ्य व अच्छी शिक्षा प्रदान करना है। पहल के आधार पर स्वास्थ्य सेवाएं व आधुनिक शिक्षा मुहैया करवाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार की ओर से प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए डेपो व बडी प्रोग्राम भी शुरू किए गए हैं और इनके सार्थक नतीजे सामने आ रहे हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नशे के खात्मे के लिए एकजुटता के साथ साझा प्रयास किया जाए, ताकि गांवों, शहरों व प्रदेश को नशा मुक्त व तंदुरुस्त बनाया जा सके। इस मौके पर सरपंच सुरजीत राम, ब्लॉक समिति सदस्य, दलजीत कौर, पंच पवन कुमार, रोशन लाल, शमा रानी, संतोष रानी, गुरमेल चंद, सुरिदर कौर, जसविदर कौर के अलावा देहाती कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन कर्म चंद, कुलदीप अरोड़ा, कमल कुमार, तेजिदर सिंह, राहुल गोहिल, निर्मल चंद, मनोहर लाल के अलावा अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी