ग्रांट व पाक बयान पर भाजपाइयों ने घेरे सिद्धू

विगत दिन निकाय मंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू द्वारा गढ़दीवाला नगर कौंसिल में समारोह के दौरान सीवरेज व वाटर सप्लाई के लिए दी करोड़ों की ग्रांट पर सवालिया निशान खड़े करते हुए भाजपा देहाती के जिला प्रधान संजीव मिन्हास ने कहा कि जो ग्रांट नवजोत ¨सह सिद्धू ने गढ़दीवाला को दी है वह दो साल पहले केंद्र सरकार द्वारा अमृत योजना स्कीम अधीन सेशन हुई थी, लेकिन उसको कांग्रेस सरकार ने जानबूझ कर रोके रखा और कैबिनेट मंत्री सिद्धू झूठ बोलकर कांग्रेस की बल्ले बल्ले करवा रहे हैं, लेकिन जनता सच और झूठ को अच्छी तरह से समझती है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 06:10 PM (IST)
ग्रांट व पाक बयान पर भाजपाइयों ने घेरे सिद्धू
ग्रांट व पाक बयान पर भाजपाइयों ने घेरे सिद्धू

संवाद सहयोगी, गढ़दीवाला : विगत दिन निकाय मंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू द्वारा गढ़दीवाला नगर कौंसिल में समारोह के दौरान सीवरेज व वाटर सप्लाई के लिए दी करोड़ों की ग्रांट पर सवालिया निशान खड़े करते हुए भाजपा देहाती के जिला प्रधान संजीव मिन्हास ने कहा कि जो ग्रांट नवजोत ¨सह सिद्धू ने गढ़दीवाला को दी है वह दो साल पहले केंद्र सरकार द्वारा अमृत योजना स्कीम अधीन सेशन हुई थी, लेकिन उसको कांग्रेस सरकार ने जानबूझ कर रोके रखा और कैबिनेट मंत्री सिद्धू झूठ बोलकर कांग्रेस की बल्ले बल्ले करवा रहे हैं, लेकिन जनता सच और झूठ को अच्छी तरह से समझती है। पुलवामा आंतकी हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट देने पर कैबिनेट मंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू पर मामला दर्ज करना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से सिद्धू को मंत्री पद से हटाने की मांग भी की। इस दौरान भाजपा वर्करों ने नवजोत ¨सह सिद्धू के खिलाफ गांव शीह चठियाल में जमकर नारेबाजी की। मौके पर भाजपा मंडल प्रधान कैप्टन गुर¨वद्र ¨सह, कैप्टन कर्ण ¨सह, समिति मेंबर अंकुश शर्मा, पूर्व समिति मेंबर डॉ. सुखदेव ¨सह, समिति मेंबर सरवन ¨सह, संजीव ¨सह आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी