लूट की नीयत से ठेके पर सेल्समैन की गोली मारकर हत्या, 17 हजार ले गया लुटेरा

सोमवार देर रात शहर के भीड़भाड़ इलाके सुतहैरी रोड पर शराब ठेके पर सेल्समैन की लुटेरे ने गोली मारकर हत्या कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 11:59 PM (IST)
लूट की नीयत से ठेके पर सेल्समैन की गोली मारकर हत्या, 17 हजार ले गया लुटेरा
लूट की नीयत से ठेके पर सेल्समैन की गोली मारकर हत्या, 17 हजार ले गया लुटेरा

जासं, होशियारपुर: सोमवार देर रात शहर के भीड़भाड़ इलाके सुतहैरी रोड पर शराब ठेके पर सेल्समैन की लुटेरे ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद लुटेरे ने 17 हजार की नकदी लूटी।

सिंगला गु्रप के सुतहैरी रोड पर शराब ठेके पर सेल्समैन सौरव सिंह, निवासी कागड़ा (नूरपुर) हिमाचल प्रदेश मौजूद था। रात साढ़े नौ बजे के करीब वह ठेके पर हिसाब-किताब कर रहा था। यह ठेका वी-2 था। यानी कि यहा अंदर बैठकर शराब पीने की व्यवस्था है। इसलिए ठेके में अंदर आसानी से दाखिल हुआ जा सकता है। घटना के वक्त सौरव सिंह अकेले ही था। इस दौरान एक लुटेरा अंदर घुसा और सौरव अभी कुछ समझ पाता कि लुटेरे ने पीठ में गोली मार दी, जो आर-पार हो गई। सेल्समैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने बाद लुटेरा 17 हजार की नकदी लूट कर फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर कुछ दूरी पर मौजूद रवि कुमार ठेके की तरफ दौड़े तो देखा कि एक लुटेरा सरकारी कॉलेज की तरफ भागा। उसके हाथ में पिस्तौल थी। तेजी से भागता हुआ लुटेरा मानवता मंदिर की गली में घुस गया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी गौरव गर्ग मौके पहुंचे और जाच की। जहा पर घटना हुई वहा से सेशन चौक की दूरी महज 100 मीटर है। वहा पर पुलिस का पहरा भी रहता है। बता दें कि एक साल पहले इसी ठेके से पौने सात लाख की लूट भी हुई थी।

chat bot
आपका साथी