वचन निभाने की प्रेरणा देता है राखी का त्योहार : सांपला

ाखी का त्योहार भाई बहन के प्यार को दर्शाता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 06:23 AM (IST)
वचन निभाने की प्रेरणा देता है राखी का त्योहार : सांपला
वचन निभाने की प्रेरणा देता है राखी का त्योहार : सांपला

जेएनएन, होशियारपुर : राखी का त्योहार भाई बहन के प्यार को तो दर्शाता ही है, साथ ही साथ सामाजिक लोगों को वचन निभाने की प्रेरणा भी देता है। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विजय सांपला ने भाजपा महिला मोर्चा, पंजाब की प्रदेश सचिव पार्षद नीति तलवाड़ की देख रेख में महिलाओं द्वारा सांपला के निवास स्थान पर मनाए गए राखी के त्यौहार के दौरान कही।

सांपला ने कहा कि राजनीतिक लोगों और जनता में सबसे बड़ा रिश्ता विश्वास का होता है और विश्वास में वचन पूरा करने का बहुत महत्व होता है। उन्होने कहा कि वो सदैव कोशिश करेंगे कि होशियारपुर की जनता व सरकार के बीच पुल का कार्य करें।

यहां यूथ डवलपमेंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़, पूजा वशिष्ट, सरबजीत कौर, गुरमिदर कौर लाडी, रूबी झा, तृप्ता, रजनी तलवाड़, स्नेह सांपला, मुस्कान पराशर, डोली शमर, कुलदीप कौर अहितां, ऊषा किरण सूद, कृष्णा कुमारी, परमजीत कौर, करमजीत कौर, बिमला रानी व अन्य महिलाओं ने सांपला को राखी बांध कर त्यौहार की खुशियां सांझी की।

chat bot
आपका साथी