कार व टिप्पर की टक्कर में एक गंभीर घायल

संवाद सहयोगी, माहिलपुर मुख्य मार्ग माहिलपुर-फगवाड़ा पर गांव भारटा गणेशपुर के प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Nov 2017 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 14 Nov 2017 07:05 PM (IST)
कार व टिप्पर की टक्कर में एक गंभीर घायल
कार व टिप्पर की टक्कर में एक गंभीर घायल

संवाद सहयोगी, माहिलपुर

मुख्य मार्ग माहिलपुर-फगवाड़ा पर गांव भारटा गणेशपुर के पास एक कार व टिप्पर की टक्कर में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। परमजीत ¨सह पुत्र जागीर ¨सह निवासी ढाड़ा खुर्द अपनी कार (पीबी-08 वाई-0207) में अपने गांव से माहिलपुर की ओर जा रहा था जब वह गांव भारटा गणेशपुर के पास अभी पहुंचा ही था तो अचानक विपरीत दिशा से आ रहे टिप्पर (पीबी-06 एन-2293) से टक्कर हो गई तो दोनों वाहन बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकरा गए।

हादसे में कार चालक परमजीत ¨सह गंभीर रूप से घायल हो गया और टिप्पर चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया। थाना पुलिस माहिलपुर ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी