टीम ने 57 खाद्य पदार्थो के सैंपल भरे

जेएनएन, होशियारपुर : स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉ. रेणु सूद का नेतृत्व में जिला स्वास्थ्य अफसर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jun 2018 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jun 2018 11:41 PM (IST)
टीम ने 57 खाद्य पदार्थो के सैंपल भरे
टीम ने 57 खाद्य पदार्थो के सैंपल भरे

जेएनएन, होशियारपुर : स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉ. रेणु सूद का नेतृत्व में जिला स्वास्थ्य अफसर डॉ. सेवा ¨सह और डिप्टी डायरेक्टर डेयरी विकास द¨वदर ¨सह की टीम ने दसूहा और होशियारपुर में खाने -पीने वाली दुकानों की अचानक चे¨कग करके 57 सैंपल भरे। जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अफसर डा. सेवा ¨सह ने बताया कि मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत विभाग की तरफ से जिले में विशेष मुहिम चलाई गई है। इस से पहले भी माहिलपुर और इस के आस -पास के क्षेत्रों में खाने -पीने वाली दुकानों की चे¨कग करके 11 सेंपल भरे गए थे। उन्होंने बताया कि आज होशियारपुर और दसूहा में चलाए गए विशेष अभियान दौरान दूध, पनीर, देसी घी, फल, दूध से बनीं वस्तुओं के 57 सेंपल भरे गए हैं। जिले में फूड सेफ्टी और स्टेंडर्ड एक्ट को सख्ती के साथ लागू करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। इस टीम की तरफ से हर रोज जिले के अलग -अलग कस्बों में अचानक चे¨कग करके खाद पदार्थों के सेंपल भरे गए हैं। इन सैंपलों को सरकारी लैबोरेटरी में भेजा जाएगा और यदि मिलावट पाई जाती है, तो स़ख्त कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। फूड और सेफ्टी एक्ट के अंतर्गत किसी भी विक्रेता को खराब और मिलावटी समान बेचने की इजाजत नहीं है। अगर कोई दुकानदार खराब या मिलावटी समान बेचता है, तो इस की सूचना सिविल सर्जन दफ्तर में दी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी