जनौड़ी ¨छज मेले में किन्नू शेखां ने किया रुमाली पर कब्जा

संवाद सहयोगी, हरियाना कंडी क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव जनौड़ी के दरबार बाबा लक्खदाता व डांगू पीर के म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 06:28 PM (IST)
जनौड़ी ¨छज मेले में किन्नू शेखां ने किया रुमाली पर कब्जा
जनौड़ी ¨छज मेले में किन्नू शेखां ने किया रुमाली पर कब्जा

संवाद सहयोगी, हरियाना

कंडी क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव जनौड़ी के दरबार बाबा लक्खदाता व डांगू पीर के मंदिर में वार्षिक ¨छज मेला श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना कंडी के अध्यक्ष डॉ. अर¨वद ठाकुर और समूह गांववासियों के सहयोग से धूमधाम से करवाया गया। ¨छज मेले का उद्घाटन श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना पंजाब के युवा अध्यक्ष ठाकुर बैनी मिन्हास द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा देकर रिबन काट कर किया गया। मेले में जिले के नामवर पहलवानों द्वारा शिरकत करके अखाड़े की शोभा को बढ़ाया गया। पहलवान किन्नू शेखां ने मैच में साथी पहलवान को हराकर रुमाली पर कब्जा किया। प्रबंधक कमेटी द्वारा सभी पहलवानों को नकद राशि और ट्राफियां भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. रुबी फतेहपुर, बलबीर ठाकुर, जसबीर ठाकुर, भू¨पद्र ठाकुर, संदीप कुमार, विवेक कुमार, अशोक डडवाल, काका पंडित व समूह पहलवान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी