72 लाख से बनेगी प्रभात चौक से लेकर कमालपुर चौक तक सड़क

जेएनएन होशियारपुर शहरी आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए शहर में सीवरेज वाटर सप्लाई की 100 प्रतिशत सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:36 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:36 PM (IST)
72 लाख से बनेगी प्रभात चौक से लेकर कमालपुर चौक तक सड़क
72 लाख से बनेगी प्रभात चौक से लेकर कमालपुर चौक तक सड़क

जेएनएन, होशियारपुर

शहरी आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए शहर में सीवरेज, वाटर सप्लाई की 100 प्रतिशत सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। शहर की सभी प्रमुख सड़कों व गलियों का निर्माण जल्द पूरा कर लिया जाएगा। यह दावा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने किया। वह सोमवार को प्रभात चौक से कमालपुर चौक तक बनने वाली सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत करवाने के दौरान संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि करीब 72 लाख रुपये की लागत से इस सड़क निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। इस दौरान नगर निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य उच्च क्वालिटी का होना चाहिए और गुणवत्ता में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। लोगों तक बेहतर सुविधा पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी है, इस लिए संबंधित विभाग यकीनी बनाए कि कार्य में किसी तरह की कोताही न अपनाई जाए।

अरोड़ा ने कहा कि होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपयों की लागत से कई विकास कार्य चल रहे हैं और उसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने हमेशा विकास पर फोकस किया है और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश का विकास किया है।

इस अवसर पर बीसी कमिशन पंजाब के चेयरमैन सरवन सिंह, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट होशियारपुर के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, पीआइडीबी के वाइस चेयरमैन ब्रह्म शंकर जिपा, मनिदर कौर, कुलविदर सिंह हुंदल, सुरिदर पाल सिद्धू, रजनीश टंडन, दिलबाग सिंह, अमर सिंह, आशा दत्ता, ²पा सैनी, मेजर धामी, जगरुप धामी, अमर सिंह, आशा दत्ता, मनमोहन सिंह कपूर, हरविदर सिंह बिदर, कश्मीर सिंह, बिदर कतना, परमजीत सिंह, विकास गिल, गुरदीप कटोच, गुलशन राय, जसवंत राय, सुरजीत बंगर, सोनू ठाकुर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी