महामारी के दौर में जीवन रक्षक दवाओं के दाम बढ़ाना ठीक नहीं: कपूर

एमस एनजीओ के राष्ट्रीय प्रधान रमन कपूर ने आईवी फ्लूडस की कीमतों में वृद्धि की आलोचना करते हुए कहा कोराना महामारी के चलते आईवी फ्लूडस बनाने वाली कंपनियों ने डेसटोज पांच प्रतिशत डीएनएस डेसटोज 10 प्रतिशत रिगल लैक्टर एमजीपी तथा अन्य फ्लूडस की की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 07:06 PM (IST)
महामारी के दौर में जीवन रक्षक दवाओं के दाम बढ़ाना ठीक नहीं: कपूर
महामारी के दौर में जीवन रक्षक दवाओं के दाम बढ़ाना ठीक नहीं: कपूर

जेएनएन, होशियारपुर

एमस एनजीओ के राष्ट्रीय प्रधान रमन कपूर ने आईवी फ्लूड्स की कीमतों में वृद्धि की आलोचना की है। कहा कि कोराना महामारी के चलते आईवी फ्लूड्स बनाने वाली कंपनियों ने डेसटोज पांच प्रतिशत, डीएनएस, डेसटोज 10 प्रतिशत, रिगल लैक्टर एमजीपी व अन्य फ्लूड्स की कीमतों में 80 पैसे से लेकर 90 पैसे प्रति बोतल दाम बढ़ा दिया है। केंद्रीय रासायनिक मंत्री से मांग की कि सभी प्रकार के फ्लूड्स डीपीसी के अंतर्गत आते हैं। मंदी व महामारी के इस दौर में जीवन रक्षक दवाईयों के दाम बढ़ाना उचित नहीं है। मेडिकेटिड स्पिरिट के भी दामों में भी भारी वृद्धि हो गई है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मांग की मेडिकल सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारत के सभी जिलों के आबकारी तथा टेक्सेशन कमिश्नरों को आदेश दिए जाएं कि वे अपने-अपने जिलों में सभी प्राइवेट अस्पतालों व अन्य अदारों को कंट्रोल रेट पर स्पिरिट उपलब्ध करवाएं।

chat bot
आपका साथी