मेरिट में आए विद्यार्थियों ने लिया मां कामाक्षी का आशीर्वाद

कमाही देवी के सरकारी सीनियर स्मार्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने दसवीं और बाहरवीं कक्षा के बेहतरीन प्रदर्शन से इलाके में खुशी की लहर है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 11:15 PM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 11:15 PM (IST)
मेरिट में आए विद्यार्थियों ने लिया मां कामाक्षी का आशीर्वाद
मेरिट में आए विद्यार्थियों ने लिया मां कामाक्षी का आशीर्वाद

संवाद सहयोगी, दातारपुर : कमाही देवी के सरकारी सीनियर स्मार्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने दसवीं और बाहरवीं कक्षा के बेहतरीन प्रदर्शन से इलाके में खुशी की लहर है। इलाके के गणमान्य लोगों ने स्कूल के परिणामों पर खुशी प्रगट करते हुए स्कूल स्टाफ की लगन और अपने कार्य के प्रति निष्ठा की सराहना की। इस अवसर पर स्कूल के दसवीं और बाहरवीं के मेधावी विद्यार्थियों और स्टाफ की और से रैली निकालकर कामाक्षी माता मंदिर में माता का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। महंत राजगिरि ने स्कूल प्रिसिपल राजेश ठाकुर और समूह स्टाफ को उनके स्कूल के विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर बधाई दी। महंत राजगिरि ने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देकर उनके सुनहरी भविष्य की कामना की। इलाके के गणमान्य लोगों में सेवामुक्त प्रिसिपल राकेश शर्मा, राजेंद्र मेहता, डॉ. सुरजीत सिंह, कैप्टन दविदर सिंह, विजय मेहता आदि ने सरकार से कमाही देवी के सरकारी स्कूल को तकनीकी और वित्तीय रुप से मजबूत बनाने की अपील की। इस अवसर पर राजेश ठाकुर, अरविदर गौतम, सूरज प्रकाश, विजय कुमार, सोहन सिंह, अश्विनी कटोच, राजेश कुमार, जगजीत सिंह, सहित समूह स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी