गलत शब्दावली प्रयोग करने वाले नेताओं पर लगे प्रतिबंध : आशुतोष

श्री भगवान परशुराम सेना की मीटिग जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता में हुई। मीटिग में परशुराम सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान मीटिग को संबोधित करते हुए आशुतोष शर्मा ने कहा चुनावी सीजन में जिस प्रकार नेता महिलाओं के ऊपर अभद्र बयानबाजी कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 11:14 PM (IST)
गलत शब्दावली प्रयोग करने वाले नेताओं पर लगे प्रतिबंध : आशुतोष
गलत शब्दावली प्रयोग करने वाले नेताओं पर लगे प्रतिबंध : आशुतोष

जेएनएन, होशियारपुर : श्री भगवान परशुराम सेना की मीटिग जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता में हुई। मीटिग में परशुराम सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान मीटिग को संबोधित करते हुए आशुतोष शर्मा ने कहा चुनावी सीजन में जिस प्रकार नेता महिलाओं के ऊपर अभद्र बयानबाजी कर रहे हैं। इसका चुनाव आयोग को कड़ा संज्ञान लेना चाहिए और महिलाओं के खिलाफ गंदी व अश्लील शब्दावली का प्रयोग करने वाले नेताओं पर आजीवन प्रतिबंध लगाना चाहिए की वो चुनाव न लड़ सकें, न की उन पर दो दिन की रोक लगानी चाहिए।

आशुतोष शर्मा ने कहा जिस प्रकार आजम खान द्वारा महिला नेत्री पर अभद्र टिप्पणी की उसका चुनाव आयोग द्वारा कड़ा संज्ञान लेते हुए आजम खान पर प्रचार में प्रतिबंध लगाकर ऐतिहासिक फैसला लिया। जिसका श्री भगवान परशुराम सेना स्वागत करती है। इस अवसर पर उनके साथ लक्की पुरहीरां प्रधान, प्रिस विग, दीपक पराशर, चांद कौशल प्रधान, हिमांशु वर्मा, पंकज बेदी, राजीव शर्मा, हरीश शर्मा और चंद्र मोहन शर्मा भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी