पुरस्कार वितरण समारोह में नवाजे होनहार

सरकारी मिडल स्कूल हरियाना में स्कूल मुखी मैडम सरबजीत कौर की देखरेख में वार्षिक इनाम वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस इनाम वितरण समारोह का आयोजन शिक्षा विभाग के आदेशों पर किया गया है। जिसमें पंजाब के सारे सरकारी स्कूलों को आदेश दिया गया है कि स्कूल मुखी अपने अपने स्कूल में वार्षिक इनाम वितरण समारोह का आयोजन करें व साथ ही बच्चों सह-विद्यियक क्रियांए करवाएं। जिससे बच्चों में सह-विद्ययक क्रियांओं के प्रति रुचि बढ़े।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 03:37 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 03:37 PM (IST)
पुरस्कार वितरण समारोह में नवाजे होनहार
पुरस्कार वितरण समारोह में नवाजे होनहार

संवाद सहयोगी, हरियाना : सरकारी मिडिल स्कूल हरियाना में स्कूल मुखी मैडम सरबजीत कौर की देखरेख में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह करवाया गया। समारोह शिक्षा विभाग के आदेशों पर करवाया गया है। जिसमें पंजाब के सारे सरकारी स्कूलों को आदेश दिया गया है कि स्कूल मुखी अपने अपने स्कूल में वार्षिक इनाम वितरण समारोह का आयोजन करें व साथ ही बच्चों से विभिन्न क्रियांए करवाएं। जिससे बच्चों में सह विद्ययक क्रियांओं के प्रति रुचि बढ़े। इस समारोह की प्रधानगी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बसी वाजीद की ¨प्रसिपल नरेश देवी ने की। इस दौरान स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की प्रधान पूनम ओहरी, दानी सज्जन संजीव कुमार व स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य विशेष तौर पर हाजिर हुए। बच्चों ने सभ्याचारक कार्यक्रम पेश किए। मंच संचालन अंजली बाला ने किया। सारा साल शिक्षा में विशेष स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय इनाम वितरित किए गए। इस अवसर पर कुलदीप ¨सह, विजय लक्ष्मी, कमल देव, मास्टर अशोक, सु¨रदर ¨सह, बख्शीश ¨सह, द¨वदर कौर, राजीव कुमार, ज¨तदर ¨सह, गुरदियाल ¨सह व बच्चों के माता-पिता शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी