राम मंदिर निर्माण में देरी बर्दाश्त नहीं : तलवाड़

संत समाज के साथ साथ प्रभु श्री राम में आस्था रखने वाले राम भक्त अपने अराध्य प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण में अब देरी बर्दाश्त नही करेंगे। उपरोक्त शब्द धर्म जागरण समन्वय विभाग के प्रांत प्रशासन प्रमुख संजीव तलवाड़ ने आज गांव बस्सी गुलाम हुसैन में लक्ष्मी नारायण महांयज्ञ के शुभ आरंभ के अवसर पर कहे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 05:04 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 05:04 PM (IST)
राम मंदिर निर्माण में देरी बर्दाश्त नहीं : तलवाड़
राम मंदिर निर्माण में देरी बर्दाश्त नहीं : तलवाड़

जेएनएन, होशियारपुर :

संत समाज के साथ-साथ प्रभु श्री राम में आस्था रखने वाले राम भक्त अपने आराध्य प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण में अब देरी बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह बात धर्म जागरण समन्वय विभाग के प्रांत प्रशासन प्रमुख संजीव तलवाड़ ने गांव बस्सी गुलाम हुसैन में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के शुभ आरंभ के अवसर पर कहे। तलवाड़ ने कहा कि भारत की बुनियाद प्रभु श्री राम के जीवन मंत्र से पड़ी है। ऐसे में अपने घर में प्रभु राम का अपना मंदिर बनाने में जो कठिनाइयां आ रही हैं। उस से लगता है कि राम भक्तों को एक बार फिर से लंका विजयी करनी होगी। इस मौके पर शिव मंदिर, गांव बस्सी गुलाम हुसैन के महंत श्री उदय गिरी जी महाराज ने कहा कि 21 दिसंबर तक चलने वाले इस महांयज्ञ में समाज भलाई के लिए आहुतियां डाली जाएंगी। उन्होंने कहा कि कभी कभी धर्म को भी परीक्षा देनी पड़ती है और इस समय वो ही समय चल रहा है।

chat bot
आपका साथी