हमेशा अध्यापकों का सम्मान करें: जगजीत

दशमेश इंस्टीच्यूट उस्मान शहीद में शिक्षक दिवस के अवसल पर छात्रों ने सभ्याचारक कार्यक्रम पेश किया। सबसे पहले छात्रों ने इस सेंटर के हैड र¨वदर चीमा व रवनीश कुमार, दशमेश के डायरेक्टर इकबाल ¨सह चीमा ने केक काट कर कार्यक्रम शुरु किया। छात्रों ने शिक्षकों के लिए एक नाटक पेश किया। मैडम जगजीत कौर ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 06:30 PM (IST)
हमेशा अध्यापकों का सम्मान करें: जगजीत
हमेशा अध्यापकों का सम्मान करें: जगजीत

संवाद सहयोगी, दसूहा : दशमेश इंस्टीच्यूट उस्मान शहीद में शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों ने सभ्याचारक कार्यक्रम पेश किया। सबसे पहले छात्रों ने इस सेंटर के हैड र¨वदर चीमा व रवनीश कुमार, दशमेश के डायरेक्टर इकबाल ¨सह चीमा ने केक काट कर कार्यक्रम शुरू किया। छात्रों ने शिक्षकों के लिए एक नाटक पेश किया। जगजीत कौर ने इस दिवस को मनाने के कारण बताए और अध्यापकों को हमेशा आदर व सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर हरप्रीत आईटी लवप्रीत और तनवीर ने एक गीत पेश किया। इस अवसर पर शमिता, नवजोत, व¨रदर कौर, जसपाल ¨सह, अमरजीत ¨सह, हरप्रीत, मनदीपत, राजपाल, लवलीन, सोमा, अनु, रमन, परमजीत, सौरभ, सुखप्रीत ¨सह, आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी