टेलर के भाई की तीन लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर लूटी स्कोडा कार

रमन कुमार ने बताया कि उसने इसके बाद राहगीरों से मदद मांगने के लिए उन्हें रोकने का इशारा किया लेकिन कोई भी नहीं रुका। इस दौरान दो युवक जो मोटरसाईकिल पर आ रहे थे वह रुके और उसने सारी बात उनको बताई। उन्होंने अपने फोन से अपने परिवार वालों को सूचना दी और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना मॉडल टाऊन की पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने मामले की जांच शुरु कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 07:31 PM (IST)
टेलर के भाई की तीन लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर लूटी स्कोडा कार
टेलर के भाई की तीन लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर लूटी स्कोडा कार

जागरण संवाददाता, होशियारपुर

फगवाड़ा बाईपास के पास गत दिवस तीन हथियारबंद लुटेरे एक व्यक्ति से स्कोडा कार पीबी09जे0012 छीनकर फरार हो गए। कार छीनने की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस की सुरक्षा प्रणाली पर सवालिया निशान लग गया है। पुलिस ने इस मामले में रमन कुमार पुत्र गुरमीत राम निवासी मकान नंबर-97 ब्लाक सी माउंट एवेन्यू के बयान के पर दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

मुझे लघुशंका हुई, गाड़ी रोकी तो आरोपितों ने दिया वारदात को अंजाम

लूट का शिकार हुए रमन कुमार ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि होशियारपुर में उसके भाई की दर्जी की दुकान है वहां पर वह अकसर आता है। वीरवार को भी रोज की तरह वह दुकान से घर लौट रहा था, तो रास्ते में पहले रहीमपुर सब्जी मंडी में रूका, वहां से कुछ खरीदारी की और बाद में वह घर के लिए निकल पड़ा। इस दौरान उसे लघुशंका हुई, तो उसने एलएस धर्मकंडे के पास अपनी गाड़ी की गति कम करके रुकने के लिए ब्रेक लगाई। इस दौरान उसे कंपनी से फोन आ गया। अभी वह फोन सुन ही रहा था कि उसके आगे एक सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट ऑल्टो कार रुक गई। कार से एक युवक उतरा और उसने फगवाड़ा के लिए रास्ता पूछना शुरू कर दिया। वह उसकी बात अभी समझ ही पाता कि इस दौरान आल्टो से एक युवक और उतरा और उसने आते ही उसपर पिस्तौल तान दी व गाड़ी की चाबी निकालने लगा। इस दौरान उसने चाबी निकालने वाले युवक का हाथ पकड़ लिया और हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान कार से तीसरा युवक भी निकला और उसने कहा कि गोली मार दो इसको, वह घबरा गया लेकिन उसने पकड़े युवक को छोड़ा नहीं। इस दौरान तीनों युवक उस पर टूट पड़े और वह तीनों के आगे अकेला पड़ गया। दो युवकों ने उसे पकड़ लिया और तीसरे युवक ने गाड़ी स्टार्ट कर ली। उसने इस दौरान गाड़ी का दरवाजा पकड़ लिया और काफी दूर तक भागता चला गया। इस दौरान दूसरा युवक ऑल्टो कार लेकर मौके से फरार हो गए। रमन कुमार ने बताया कि हाथापाई में उसका फोन भी कहीं गिर गया।

राहगीरों से मांगी मदद पर कोई नहीं रुका

रमन कुमार ने बताया कि उसने इसके बाद राहगीरों से मदद मांगने के लिए उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन कोई भी नहीं रुका। इस दौरान दो युवक जो मोटरसाइकिल पर आ रहे थे वह रुके और उसने सारी बात उनको बताई। उन्होंने अपने फोन से परिवार वालों को सूचना दी और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना मॉडल टाउन की पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी