आइटी छात्रा को प्रोफेसर ने छेड़ा, कालेज में हंगामा, मामला पहुंचा थाने

आइटी कॉलेज के एक प्रोफेसर द्वारा छात्रा से छेड़खानी करने पर बुधवार को माहौल गरमा गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 11:50 PM (IST)
आइटी छात्रा को प्रोफेसर ने छेड़ा, कालेज में हंगामा, मामला पहुंचा थाने
आइटी छात्रा को प्रोफेसर ने छेड़ा, कालेज में हंगामा, मामला पहुंचा थाने

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : आइटी कॉलेज के एक प्रोफेसर द्वारा छात्रा से छेड़खानी करने पर बुधवार को माहौल गरमा गया। प्रोफेसर की करतूत सुनने के बाद अभिभावक कॉलेज पहुंचे तो प्रोफेसर रफूचक्कर हो गया। छेड़खानी को लेकर कॉलेज में हंगामा भी हुआ। अब, पीड़ित छात्रा ने प्रोफेसर के खिलाफ बनती कार्रवाई के लिए थाना माडल टाउन में शिकायत की है।

आरोप है कि प्रोफेसर ने उसको गलत व अश्लील कमेंट पास किए व जब उसने इसका विरोध किया तो प्रोफेसर उसे धमकियां देने लगा। जिस पर उसने पहले अपने परिवार वालों को सूचना दी। उसके बाद परिवार वालों के साथ थाना मॉडल टाउन में शिकायत दी है। जब परिवार वाले रोष स्वरूप कॉलेज पहुंचे तो प्रोफेसर को इसकी भनक लगी और वह फरार हो गया। आइटी कर रही छात्रा ने बताया कि कुछ दिन से प्रोफेसर उससे कुछ गलत ढंग से पेश आ रहा था, पहले तो उसने इस पर गौर नहीं किया, लेकिन इस दौरान प्रोफेसर ने उसे कुछ अश्लील बातें कही। अश्लील हरकतें करने की भी कोशिश की। जिस पर छात्रा ने उसका विरोध किया तो प्रोफेसर ने उसे धमकियां देनी शुरू कर दीं। छात्रा ने सारी बात अपने घर जाकर अभिभावकों को बताई। फिर क्या था अभिभावकों का गुस्सा भड़क गया और वह सीधा कॉलेज ¨प्रसिपल के पास पहुंच गए। ¨प्रसिपल ने मामला शांत करने की कोशिश की पर मामला बिगड़ता चला गया। परिजनों ने प्रोफेसर को उनके सामने पेश करने के लिए कहा। लेकिन प्रोफेसर को सारी घटना की भनक लग गई और वह कॉलेज से चंपत हो गया। काफी देर वाद विवाद चलता रहा। कॉलेज ¨प्रसिपल ने अभिभावकों से प्रोफेसर की हरकत के लिए क्षमा मांगी व प्रोफेसर पर बनती कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान परिवार वालों ने थाना मॉडल टाउन की पुलिस को इस मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही एएसआइ गुलशन कुमार मौके पर पहुंच गए व मामले की जांच शुरू कर दी। अभिभावकों की मांग थी कि प्रोफेसर को उनके सामने पेश किया जाए, लेकिन प्रोफेसर पेश तो तब किया जाए जब वह कालेज में हो वह तो मौका पाकर कालेज से फरार हो चुका था। काफी देर तक पुलिस भी उक्त प्रोफेसर को ढूंढती रही, लेकिन पुलिस के हाथ भी कोई सफलता नहीं लगी।

जांच कर रहे, जल्द करेंगे प्रोफेसर को काबू : एएसआइ

जांच कर रहे एएसआइ गुलशन कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिवार वालों ने थाना मॉडल टाउन में प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। वह सुबह कॉलेज भी गए थे, ताकि प्रोफेसर से पूछताछ की जा सके, लेकिन प्रोफेसर उनके पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। प्रोफेसर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी