नींद के कारण चालक ने बस से खोया संतुलन, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर, दो की मौत

संवाद सहयोगी दसूहा जालंधर-पठानकोट हाईवे पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास प्राइवेट बस की सड़क किनारे खड़े ट्रक के साथ टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 07:13 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 07:13 PM (IST)
नींद के कारण चालक ने बस से खोया संतुलन, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर, दो की मौत
नींद के कारण चालक ने बस से खोया संतुलन, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर, दो की मौत

संवाद सहयोगी, दसूहा

जालंधर-पठानकोट हाईवे पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास प्राइवेट बस की सड़क किनारे खड़े ट्रक के साथ टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों की पहचान सतीश यादव व उसकी पत्नी संतोषी निवासी पाठ कौसर जिला रायगढ़, छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। घायलों की पहचान राजेश्वरी, डकेशवर, सुनीता, चैन सिंह, धनी लाल, साक्षी बाई, अमन, राजीव बीता, पूनी लाल सभी निवासी रायगढ़ छत्तीसगढ़ के तौर पर हुई है। घायलों को स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बस छतीसगढ़ से जम्मू जा रही थी। हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया। दसूहा पुलिस ने इस मामले में बस चालक शमशेर सिंह निवासी छत्तीसगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले के जांच अधिकारी एएसआइ जग्गा सिंह ने बताया कि यह बस शनिवार को छत्तीसगढ़ से चली थी। बस ड्राइवर का यह लगातार सातवां चक्कर था। इतने लंबे रूट पर वह अकेला ही ड्राइवर था। यही हादसे का कारण बना। उन्होंने बताया कि बस के मालिक से बात चल रही है और आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। -----------------

चालक को नींद आने से हुआ हादसा

बस में सवार अन्य सवारियों ने बताया कि हादसा बस चालक को नींद आने के कारण हुआ। बस चलते समय चालक को नींद आ रही थी। काफी देर तक चालक सोया रहा और बस का संतुलन खो गया। उन्होंने शोर मचाया। इस दौरान हड़बड़ाहट में चालक शमशेर सिंह की झपकी टूटी लेकिन तब तक वह संतुलन पूरी तरह खो चुका था। इसी दौरान बस सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बस अपने साथ कुछ दूर तक ट्रक को घसीटते हुई ले गई। ट्रक भी सड़क के नीचे उतर गया व सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराया। ट्रक में कुछ सामान लदा हुआ था।

chat bot
आपका साथी