बच्चों की पढ़ाई में परिजनों का प्रयास भी जरूरी

जिला शिक्षा अधिकारी (से) मोहन ¨सह लेहल के निर्देशानुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में अध्यापक व अभिभावक मिलनी समागम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 03:53 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 03:53 PM (IST)
बच्चों की पढ़ाई में परिजनों का प्रयास भी जरूरी
बच्चों की पढ़ाई में परिजनों का प्रयास भी जरूरी

जेएनएन, होशियारपुर : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में पेरेंट्स-टीचर मीट का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यापकों ने बच्चों के परिजनों को बच्चों की परीक्षाओं व अन्य गतिविधियों संबंधी बताया। ¨प्रसिपल इंदिरा रानी ने इस समागम के लिए विशेष प्रबंध कर रखे थे, जो विद्यार्थी किसी विषय में सितंबर परीक्षा में पास नहीं हुए थे। उनके अभिभावकों से उन्होंने स्वयं मिलकर उन्हें बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के अध्यापक उच्च शिक्षा प्राप्त हैं तथा वह बच्चों को अपने बच्चों के समान पढ़ाते है। अगर बच्चे को कोई विषय समझ नहीं आ रहा तो वह बार-बार अध्यापक से उस बारे में पूछ सकता है। उन्होंने कहा कि अभिभावक किसी भी समय अपने बच्चों की प्रगति के बारे में उसने संपर्क साध सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों का समय समय पर उचित ध्यान रखने से बच्चे होशियार, समय के पाबंद, गुणकारी व आज्ञाकारी बनते हैं। बच्चे के विकास में अध्यापक व अभिभावक का संयुक्त प्रयास अति आवश्यक है। इस दौरान आज बडी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर अपने बच्चों की पढ़ाई में प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर लैक्चरार बल¨वदर कौर, संदीप सूद, रजनी, निर्मला देवी, पूनम विर्दी, सुनीता, जसप्रीत कौर, रछपाल ¨सह, नरेश वशि, आकाशदीप कौर आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी