तंबाकू के दुष्प्रभावों की दी जानकारी

सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर दविदर कुमार पुरी के नेतृत्व में दसूहा के झुग्गी झोपड़ी व अधिक तंबाकू संभावी इलाकों में विशेष सेशन आयोजित कर नशामुक्ति केंद्र के कौंसलर चंदन द्वारा लोगों में तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों व इनसे बचने के लिए इलाज के संभावित तरीकों के बारे में बताया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 11 May 2019 06:23 AM (IST)
तंबाकू के दुष्प्रभावों की दी जानकारी
तंबाकू के दुष्प्रभावों की दी जानकारी

जेएनएन, होशियारपुर : सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर दविदर कुमार पुरी के नेतृत्व में दसूहा के झुग्गी झोपड़ी व अधिक तंबाकू संभावी इलाकों में विशेष सेशन आयोजित कर नशामुक्ति केंद्र के कौंसलर चंदन द्वारा लोगों में तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों व इनसे बचने के लिए इलाज के संभावित तरीकों के बारे में बताया गया। नशा मुक्ति केंद्र दसूहा के इंचार्ज डॉ. हरजीत सिंह ने बताया के दसूहा में तंबाकूनोशी को लेकर दसूहा की तंबाकू टास्क फोर्स टीम बहुत मेहनत से काम कर रही है। जहां तक हो सके लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले बुरे प्रभावों का ज्ञान देने की कोशिश की जाती है, जो व्यक्ति तंबाकू छोड़ना चाहते हैं। उनको छोड़ने के लिए इलाज भी मुहैया कराया जाता है और जो व्यक्ति तंबाकू नहीं छोड़ पाते उनको सेवन के प्रति ऐसे तरीके बताए जाते हैं। जिनसे नुकसान उसके आसपास या परिवार वालों को ना हो और धीरे-धीरे उन व्यक्तियों को भी तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस मौके पर काउंसलर गुरिवंदर कौर स्टाफ नर्स मेल करतार सिंह वार्ड अटेंडेंट राजेंद्र कुमार व बलविदर कौर उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी