परिवार गया था दशहरा देखने, रिटा. डिप्टी डायरैक्ट के घर से 10 लाख के गहने ले गए चोर

घर पहुंचते पहुंचते रात करीब 10 बज गए थे और जैसे ही वह घर का दरवाजा खोलने लगे तो दरबाजा अंदर से बंद था। उन्हें कुछ शक हुआ। जैसे-तैसे व घर के अंदर दाखिल हुए तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था व अलमारिओं के लॉकर टूटे हुए थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 11:43 PM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 11:43 PM (IST)
परिवार गया था दशहरा देखने, रिटा. डिप्टी डायरैक्ट के घर से 10 लाख के गहने ले गए चोर
परिवार गया था दशहरा देखने, रिटा. डिप्टी डायरैक्ट के घर से 10 लाख के गहने ले गए चोर

संवाद सहयोगी, होशियारपुर: शहर में एक और चोरी की वारदात हो गई। होशियारपुर के नजदीकी गांव अज्जोवाल में चोरों ने रिटायर्ड डिप्टी डायरैक्टर पंजाब हरपाल ¨सह के घर को निशाना बनाते हुए लगभग 10 लाख के गहने चोरी कर लिए। चोर शाम करीब 7 बजे घर में घुसे जब परिवार वाले किसी काम से बाजार गए थे। जानकारी देते हुए मकान मालिक रिटायर्ड डिप्टी डायरैक्टर पंजाब हरपाल ¨सह कंवर ने बताया कि वह शाम करीब 7 बजे परिवार के साथ बाजार गए थे। इस दौरान वह दशहरा मेला देखने चले गए। घर पहुंचते पहुंचते रात के करीब 10 बज गए थे। दरबाजा अंदर से बंद था

घर पहुंचकर जैसे ही वह घर का दरवाजा खोलने लगे तो दरबाजा अंदर से बंद था। जैसे-तैसे व घर के अंदर दाखिल हुए। उन्होंने देखा कि घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था व अलमारियों के लॉकर टूटे हुए थे। जब उन्होंने जांच की तो अलमारी में गहने गायब थे जिनकी कीमत कुल 10 लाख रुपये है। 14 हजार की नकदी पर हाथ साफ

इसके अवाला चोर 14 हजार रुपये नकदी भी ले गए। चोर जाते-जाते आगे से मकान लॉक कर गए व पिछली खिड़की से निकल गए। परिवार ने इसकी सूचना थाना सदर की पुलिस को दी थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान ¨फगर ¨प्रट एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी चोरों के उंगलियों के निशान एकत्रित कर लिए हैं।

chat bot
आपका साथी