फ्री मेडिकल कैंप में आठ हजार मरीजों की जांच की

होशियारपुर, धन्वंतरि वैद्य मंडल होशियारपुर कार्यक्षेत्र पंजाब की ओर से श्रावण नवरात्रों के उपलक्ष्य में चौहाल में पहले नवरात्रे से पांचवे नवरात्रे तक चार दिवसीय फ्री मेडीकल कैंप आरंभ किया गया। समापन समागम दौरान कैंप का उद्घाटन जत्थेदार जो¨गदर ¨सह ने किया। धन्वंतरि वैद्य मंडल पंजाब के प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में आयोजित कैंप दौरान विभिन्न वैद्यों की टीम ने मरीजों की जांच कर उन्हे नि:शुल्क दवाई प्रदान की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Aug 2018 07:07 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 07:07 PM (IST)
फ्री मेडिकल कैंप में आठ हजार मरीजों की जांच की
फ्री मेडिकल कैंप में आठ हजार मरीजों की जांच की

जेएनएन, होशियारपुर

धन्वंतरि वैद्य मंडल होशियारपुर कार्यक्षेत्र पंजाब की ओर से सावन नवरात्रों के उपलक्ष्य में चौहाल में पहले नवरात्र से पांचवे नवरात्र तक चार दिवसीय फ्री मेडीकल कैंप लगाया गया। इस दौरान अंतिम दिन कैंप का उद्घाटन जत्थेदार जो¨गदर ¨सह ने किया। धन्वंतरि वैद्य मंडल पंजाब के प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में आयोजित कैंप के दौरान विभिन्न वैद्यों की टीम ने मरीजों की जांच कर उन्हे नि:शुल्क दवाएं प्रदान कीं।

गोराया से विशेष तौर पर पंहुचे वैद्य धर्म ¨सह ने लगभग 200 घायलों का इलाज किया व वैद्य टीम ने आठ हजार थकावट, बुखार व पेट से संबंधित बीमारियों के मरीजों की जांच की। मंडल प्रधान वैद्य सुमन सूद ने बताया कि इस दौरान कुरुक्षेत्र से भी विशेष तौर पर वैद्य अमित गुलियानी सेवा करने आए। इस दौरान इकबाल ¨सह मठारू, ज्योति, विनोद संन्यासी, चंदरशेखर, दीपक, गुरमेज राम बंगा, हरमेश कुमार, मनप्रीत कौर, इंद्रजीत कौर, चारू, हैरी, चमन लाल, न¨रदर कुमार, धर्मेदर, हर¨वदर ¨सह, अजय कुमार, बलवीर ¨सह सहित लगभग 72 वैद्य शामिल हुए। सभी वैद्यों को जो¨गदर ¨सह ने सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी