पांच की मौत, 70 मरीज संक्रमित

जागरण संवाददाता होशियारपुर शुक्रवार को कोरोना वायरस के 70 पॉजिटिव मामले सामने आए जबकि पांच लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 05:38 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:38 PM (IST)
पांच की मौत, 70 मरीज संक्रमित
पांच की मौत, 70 मरीज संक्रमित

जागरण संवाददाता, होशियारपुर

शुक्रवार को कोरोना वायरस के 70 पॉजिटिव मामले सामने आए जबकि पांच लोगों की मौत हो गई। कोरोना से मरने वालों की संख्या 137 हो चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. जसवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को आए 70 मामले सामने आने के साथ जिला में अब तक कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 4164 हो चुकी है। अब तक पूरे जिला में कुल 96059 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें से 90240 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

शुक्रवार को जिला में कुल 1451 नए सैंपल लिए गए जबकि 1879 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें 70 पॉजिटिव केस सामने आए। अब तक लिए गए कुल सैंपलों में से 2056 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। 127 सैंपल इनवैलड हैं। अब जिला में कोरोना के 760 केस एक्टिव हैं। पॉजिटिव आए 70 में से 30 केस होशियारपुर सिटी के हैं जबकि 40 केस जिला के अन्य इलाकों से संबंधित थे।

--------------- इन लोगों की हुई कोरोना से मौत 60 वर्षीय महिला निवासी ढोलनवाल, होशियारपुर की मेडिकल कालेज अमृतसर, 27 वर्षीय व्यक्ति निवासी खलवाना, 77 वर्षीय व्यक्ति निवासी जैईन, 56 वर्षीय महिला निवासी कंधाला खड़ियाला जट्टां व 86 वर्षीय व्यक्ति निवासी सैलाखुर्द की मौत हुई है।

--------------- सेहत विभाग का सहयोग करें लोग : सीएमओ

सिविल सर्जन डॉ. जसवीर ने लोगों को अपील की है कि कोविड 19 के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग का सहयोग दें। वह अपनी बीमारी छुपाएं नहीं यदि कोई समस्या आती है तो वह तुरंत टेस्ट करवाएं, ताकि समय रहते ही इसे कंट्रोल किया जा सके।

chat bot
आपका साथी