26वीं बाल विज्ञान वर्कशॉप में स्वच्छता के लिए किया प्रेरित

पंजाब स्टेट कौंसिल फार साइंस एंड टेक्नोलॉजी चंडीगढ़ के सहयोग से 26वें बाल विज्ञान ओरीएंटेंशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 11:44 PM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2018 11:44 PM (IST)
26वीं बाल विज्ञान वर्कशॉप में स्वच्छता के लिए किया प्रेरित
26वीं बाल विज्ञान वर्कशॉप में स्वच्छता के लिए किया प्रेरित

संवाद सहयोगी होशियारपुर : पंजाब स्टेट कौंसिल फार साइंस एंड टेक्नोलॉजी चंडीगढ़ के सहयोग से 26वें बाल विज्ञान ओरीएंटेंशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह वर्कशॉप जतिंद्र तिवाड़ी जिला को-आर्डिनेटर व अन्यों के सहयोग से सोमवार को होशियारपुर के होली हार्ट जूनियर स्कूल में करवाई गई।

इस वर्कशाप में पूर्व बाटनी हे सेवानिवृत्त डॉ. दलजीत ¨सह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर डॉक्टर दलजीत ¨सह ने कहा कि समाज में चारों तरफ कूड़ा-कर्कट जरूरत से ज्यादा ही मात्रा में बढ़ गया है जो समाज के लिए एक ¨चता का विषय है। इसका सही तरीके से समाधान होना चाहिए और शुद्ध वातावरण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधा जरूर लगाना चाहिए। बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य इस वर्ष साफ सुथरे और सेहत मंद राष्ट्र का विकास करना है। इस अवसर पर संजीवन डडवाल जिला को-आर्डिनेटर जलंधर ने बाल विज्ञान कांग्रेस की बुक के बारे में पूरी जानकारी दी। इस अवसर पर श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपना प्रोजेक्ट भी पेश किया जिसकी सारे ही अध्यापकों ने सराहना की। वर्कशॉप में 20 स्कूलों के 30 टीचरों ने भाग लिया। इस अवसर पर ओमकार त्रेहन शिक्षा शास्त्री, राकेश शर्मा, अश्विनी पुरी, रमेश कुमार, सुशील शारदा, अजीत अरोड़ा के साथ अन्य लोग शामिल थे। इस अवसर पर गुरमीत ¨सह स्टेट अवॉर्डी को विशेष रूप से सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी