लाखों लेकर भागे चिटफंड कंपनी के मालिक पांच माह बाद भी नहीं पकड़े, लोगों ने घेरा थाना

चिटफंड कंपनी का शिकार हुए लोगों ने कंपनी मालिकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दो घंटे थाना तलवाड़ा का घेराव किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 10:55 PM (IST)
लाखों लेकर भागे चिटफंड कंपनी के मालिक पांच माह बाद भी नहीं पकड़े, लोगों ने घेरा थाना
लाखों लेकर भागे चिटफंड कंपनी के मालिक पांच माह बाद भी नहीं पकड़े, लोगों ने घेरा थाना

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : चिटफंड कंपनी का शिकार हुए लोगों ने कंपनी मालिकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दो घंटे थाना तलवाड़ा का घेराव किया। इस दौरान लोगों ने पुलिस व पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने यह धरना तलवाड़ा में खुली चिटफंड कंपनी के मालिक सहित तीन लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी न होने के विरोध में लगाया था। कंपनी के मालिक लोगों के लाखों रुपये हजम कर फरार हो गए थे। लोगों का आरोप है कि पुलिस इंसाफ दिलाने की बजाय आरोपितों की मदद कर रही है।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 2015 में तलवाड़ा में फार्चून प्रीमियम नेटमार्ट नाम की कंपनी खुली थी, जो अपनी अलग-अलग स्कीमों के तहत लोगों से पैसा लेकर कम समय में पैसे ज्यादा करके वापस करने के दावे से खोली गई थी। जिसमें लोगों ने लाखों रुपये निवेश किए थे। कंपनी मालिक रुपिदर सिंह उर्फ रिक्की 2018 में लोगों के खून-पसीने की कमाई लेकर तलवाड़ा से फरार हो गया। जिसके तुरंत बाद तलवाड़ा पुलिस को पीड़ित लोगों ने रिक्की के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत दी थी, पर एक वर्ष के बाद तलवाड़ा पुलिस ने 6 आरोपितों में से केवल 3 पर ही 9 जून 2019 को केस दर्ज किया। लेकिन अभी तक तीनों आरोपित गिरफ्त से बाहर हैं और पुलिस केवल आश्वासन ही दे रही है कि जल्दी ही आरोपित काबू कर लिए जाएंगे। पांच माह में दो बार बदले ईओ

डडवाल ने कहा कि इस केस के पिछले 5 महीनों में दो बार ईओ भी बदले जा चुके थे। जिससे साफ होता था कि तलवाड़ा पुलिस लोगों को इंसाफ दिलाने की बजाए ठगों को बचाने में ही लगी हुई है। हालांकि लोगों ने दो बार एसएसपी होशियारपुर को शिकायत दी थी, किन कुछ हासिल नहीं हुआ। पुलिस ने मांगा चार दिन का समय

लोगों द्वारा थाना तलवाड़ा के समक्ष हो रहे धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तलवाड़ा सुरजीत सिंह मांगट अपनी चुनावी ड्यूटी छोड़ प्रदर्शन स्थल पर पंहुच गए। उन्होंने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चार दिन का समय मांगा व लोगों को धरना उठाने के लिए कहा। उन्होंने जांच अधिकारियों को जल्द ही आरोपितों को हिरासत में लेने के निर्देश जारी किए, जिसके बाद लोग शांत हुए। पुलिस ने लोगों से चार दिन का समय मांग धरना समाप्त करवाया।

चार दिन में गिरफ्तारी नहीं हुई तो पांचवें दिन फिर देंगे धरना

प्रदर्शन कर रहे लोगों में से रविद्र कुमार, सुखदेव सिंह, सुदर्शन शर्मा, मोहन लाल, गगन सिंह, दलजीत सिंह, राम स्वरुप, बलराम सिंह, संजय सिंह, सुरजीत कौर, सुनीता आदि ने पंजाब सरकार व पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तलवाड़ा पुलिस 4 दिन में आरोपी ठगों को गिरफ्तार न कर पाई। तो वह पांचवें दिन अन्य चिटफंड कंपनियों द्वारा ठगे गए पीड़ित लोगों के साथ, थाना तलवाड़ा के सामने अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठ जाएंगे। डेढ़ साल से पुलिस लगा रही है लारे

चाहे आज पुलिस ने 4 दिन का समय मांग कर धरना उठाने में कामयाबी हासिल कर ली लेकिन हकीकत यह है कि पुलिस यदि पहले कार्रवाई करती तो आज धरना लगने की नौबत तक नहीं आती। तलवाड़ा पुलिस पिछले डेढ वर्ष में कोई भी कार्रवाई आरोपियों पर अब तक नहीं कर पाई। जब भी लोग इंसाफ के लिए थाने में पहुंचे तब तब पुलिस ने मात्र आश्वास देकर अपना पल्ला झाड़ा है।

chat bot
आपका साथी