पौंग बांध में घटा 67 फुट जलस्तर

संवाद सहयोगी, दातारपुर : ब्यास नदी पर बनाए गए पौंग बांध स्थित महाराणा प्रताप सागर झील में जलस्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Apr 2017 03:20 PM (IST) Updated:Fri, 14 Apr 2017 03:20 PM (IST)
पौंग बांध में घटा 67 फुट जलस्तर
पौंग बांध में घटा 67 फुट जलस्तर

संवाद सहयोगी, दातारपुर : ब्यास नदी पर बनाए गए पौंग बांध स्थित महाराणा प्रताप सागर झील में जलस्तर घटने का क्रम जारी है। 20 सितंबर के अधिकतम जलस्तर 1369.36 फीट से आज कुल 65 फीट जलस्तर घटा है। आज सुबह झील में 1302.40 फीट जलस्तर रिकार्ड किया गया। आज इसी समय बांध में कुल 2797 क्यूसिक पानी की आमद हो रही है और बांध की टर्बाइनों से शाह नहर बैराज की तरफ मात्र 1503 क्यूसिक पानी डिस्चार्ज  हो रहा है। यदि हम पिछले साल के जलस्तर की तुलना करें तो आज के दिन यानी 14 अप्रैल को बांध में 1296.55 फुट पानी का लेबल रिकार्ड किया गया था और 2016 में आज बांध में 1853 क्यूसिक पानी की आमद हो रही थी और 7502 क्यूसिक पानी बांध के बिजलीघर की टर्बाइनों से डिस्चार्ज हो रहा था। इस प्रकार 2016 के मुकाबले आज बांध में 6 फीट जलस्तर ज्यादा है।

chat bot
आपका साथी