केशव नगर में गंदे पानी की निकासी न होने से लोग परेशान

मुकेरियां उपमंडल मुकेरियां के गांव मंड मोतला में 19

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 09:57 PM (IST)
केशव नगर में गंदे पानी की निकासी न होने से लोग परेशान
केशव नगर में गंदे पानी की निकासी न होने से लोग परेशान

संवाद सहयोगी, मुकेरियां: उपमंडल मुकेरियां के गांव मंड मोतला में 1988 में ब्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ के कारण बेघर हुए बाढ़ पीड़ितों के लिए एक समाज सेवी संस्था ने मानसर गांव की पंचायत से जमीन लेकर सोलह घर बनाकर केशव नगर बसाया था। अब इस नगर की हालत यह है कि यहां के घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी की समस्या का सरकार ने कोई भी समाधान नहीं किया है। केशव नगर का सारा पानी वाटर सप्लाई के टैंक के पास बोर के इर्द-गिर्द जमा हो जाता है, जिस कारण वहां दुर्गंध फैली रहती है । गंदे पानी के ठहराव के कारण लोगों को हैजा, पीलिया, मलेरिया आदि जानलेवा एवं भयंकर बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है । भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व समिती मेंबर शंभू नाथ भारती मोजोवाल ने कहा कि कैप्टन सरकार स्वच्छता अभियान के लिए गंभीर नहीं है, इसी कारण पंजाब सरकार गांवों के गंदे पानी की निकासी के लिए कोई नीति नहीं बना सकी तथा अधिकतर गांवों में गंदे पानी की निकासी की समस्या बनी हुई है। भारती ने कहा कि कैप्टन सरकार लोगों की जान-माल एवं स्वास्थ्य की रक्षा करने में पूरी तरह असफल है। इसका खामियाजा कैप्टन अमरिदर सिंह को आगामी विधान सभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने हलका विधायक एवं डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर से अपील की है कि गंदे पानी की समस्या से नगरवासियों को शीघ्र निजात दिलाई जाए। इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक समिति मेंबर जितेंद्र सिंह सोनू , ठाकुर विरेंद्र जमवाल, केवल सिंह, सुरजीत सिंह, बलविदर सिंह, सुरिदर सिंह व चरणजीत सिंह पातू भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी