गरीब वर्ग के लिए वरदान बना गुरु नानक मिशन चैरिटेबल अस्पताल

गढ़शंकर कोरोना महामारी के दौरान आई आर्थिक मंदी के कारण गरीब व मध्य वर्ग के लिए ईलाज करवाना पहुंच से बाहर हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 01:49 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:08 AM (IST)
गरीब वर्ग के लिए वरदान बना गुरु नानक मिशन चैरिटेबल अस्पताल
गरीब वर्ग के लिए वरदान बना गुरु नानक मिशन चैरिटेबल अस्पताल

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर: कोरोना महामारी के दौरान आई आर्थिक मंदी के कारण गरीब व मध्य वर्ग के लिए ईलाज करवाना पहुंच से बाहर हो रहा है। इस समय समाज सेवी चैरिटेबल संस्थाएं ही गरीब लोगो को कम खर्च पर ईलाज मुहैया करवा सकती है। यह शब्द गुरु नानक मिशन इंटरनेश्नल चेरिटेबल ट्रस्ट नवांगरां कुलपुर की मुख्य सेवादार बीबी सुशील कौर ने कहे । उन्होंने कहा कि बाबा बुद्ध सिंह ढाहां दुारा कंडी व बीत के लोगो के लिए बुध सिंह नगर कुक्कड़मजारा में स्थापित गुरु नानक मिशन चैरिटेवल अस्पातल के समूह डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना महामारी की परवाह किए बिना लगातार लोगों की सेवा करते हुए कम कीमत पर लोगों का ईलाज कर रहे हैं। उन्होंने ट्रस्ट के गरीब लोगो के ईलाज के लिए लगातार किए जा रहे कामों पर संतुष्टि प्रकट की और कहा कि पहले की तरह कम दामों पर लोगो का ईलाज करने का कार्य लगातार जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समय अस्पताल में दो विभिन्न मेडिकल विभागों के माहिर डॉक्टर लोगों की सेवा में मौजूद रहते है। अस्पताल में लैपरोस्कोपिक सर्जरी, आधुनिक डायलासिस सेंटर के साथ हाईटेक लैब, एक्स-रे, ईसीजी तथा 24 घंटे एंबूलैंस सेवा मुहैया करवाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी