चार देसी पिस्तौल व तीन जिदा कारतूस सहित काबू

पुलिस ने चार देसी पिस्तौल तीन जिदा कारतूस सहित एक युवक को काबू किया है। उसकी पहचान अमरजीत सिंह उर्फ सोनू वासी गांव अकालगढ़ थाना गढ़शंकर के रूप में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:20 PM (IST)
चार देसी पिस्तौल व तीन जिदा कारतूस सहित काबू
चार देसी पिस्तौल व तीन जिदा कारतूस सहित काबू

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : पुलिस ने चार देसी पिस्तौल, तीन जिदा कारतूस सहित एक युवक को काबू किया है। उसकी पहचान अमरजीत सिंह उर्फ सोनू वासी गांव अकालगढ़, थाना गढ़शंकर के रूप में हुई है। एचएचओ इकबाल सिंह ने गश्त के दौरान गांव अकालगढ़ के पास एक युवक को शक के आधार पर जब रोक कर तलाशी ली तो उससे देसी .315 बोर का पिस्तौल और एक जिदा कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद आरोपित की निशानदेही पर उसके घर से एक देसी .315 बोर का पिस्तौल व दो देसी .12 बोर के पिस्तौल व दो देसी जिदा कारतूस .12 बोर व एक .315 का चला हुआ कारतूस बरामद हुआ। यानी आरोपित से चार पिस्तौल व तीन जिदा और एक चला हुआ कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित सोनू ने माना कि यह असलहा लूटपाट की नीयत से खरीदा था। उसके खिलाफ पुलिस ने धारा 25-54-59 आ‌र्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर और पूछताछ कर अन्य बरामदगी व वारदातों संबंधी सुराग लगने की कोशिश में जुट गई है।

पहले भी काट चुका है सजा

आरोपित के खिलाफ पहले भी थाना गढ़शंकर में एनडीपीएस एक्ट के तहत व लड़ाई-झगड़ों के तहत मामले दर्ज हैं और आरोपित एक मामले में तीन वर्ष तो दूसरे में एक वर्ष कुल चार वर्ष की सजा भी काट चुका है। उसके खिलाफ 24 जुलाई, 2011 को एनडीपीएस एक्ट 18-61-85, आठ दिसंबर, 2015 को 324 व 28 मई, 2017 को 324 के तहत थाना गढ़शंकर में मामले दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी