जस्सोवाल को सोलर लाइटों के लिए दिए दी एक लाख की ग्रांट

माहिलपुर पंजाब प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश कन्वीनर पंकज कृपाल एडवोकेट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Jul 2018 04:55 PM (IST) Updated:Sat, 28 Jul 2018 04:55 PM (IST)
जस्सोवाल को सोलर लाइटों के लिए दिए दी एक लाख की ग्रांट
जस्सोवाल को सोलर लाइटों के लिए दिए दी एक लाख की ग्रांट

संवाद सहयोगी, माहिलपुर

पंजाब प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश कन्वीनर पंकज कृपाल एडवोकेट ने शनिवार को जस्सोवाल में आयोजित समारोह के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी के सांसद निधि कोष में से जस्सोवाल गांव में सोलर लाइटें लगवाने के लिए एक लाख रुपये की ग्रांट का मंजूरी पत्र भेंट किया।

इस अवसर पर पंकज कृपाल एडवोकेट ने कहा कि जस्सोवाल गांव का देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान है तथा यह गांव बब्बर लहर से जुड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि जस्सोवाल गांव में 9 बब्बर हुए हैं तथा यह गांव आजादी से पहले बब्बरों की हाई कोर्ट कहलाता था। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि किसी भी सरकार ने बब्बर लहर से जुड़े स्वतंत्रता संग्रामियों की कोई यादगार स्थापित करने हेतु कभी भी प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि जस्सोवाल गांव में बब्बरों की यादगार स्थापित करने हेतु शीघ्र ही पांच लाख रुपये की ग्रांट जारी करवाएंगे।

इस अवसर पर ब्लॉक माहिलपुर के मुख्य संगठक अवतार ¨सह जस्सोवाल, जिला कांग्रेस सेवा दल होशियारपुर के उपाध्यक्ष रछपाल पाली, ब्लॉक कांग्रेस सेवा दल गढ़शंकर के मुख्य संगठक ¨रका चौधरी, जगतार ¨सह साधोवाल, अनमोल शर्मा, सूबेदार सु¨रदर राणा, हरमेश्वर ¨सह सरपंच, राजेश सैला, आकाशदीप बेदी, लाल चंद लाली, रछ¨पदर पोसी, नीलम नीला, शंभु बिलड़ों आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी