ओम प्रकाश सैनी ने गोशाला को छह कनाल जमीन दी

कस्बा हरियाना में अस्थाई तौर पर शहरवासियों के सहयोग से चल रही गौशाला पर स्थाई रुप स्थापित करने के लिए एक दानी सज्जन ओम प्रकाश सैनी ने अपनी पत्नी स्व. सुरजीत कौर सैनी के नाम पर छह कनाल जमीन दान की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 May 2020 03:42 PM (IST) Updated:Sun, 10 May 2020 03:42 PM (IST)
ओम प्रकाश सैनी ने गोशाला को छह कनाल जमीन दी
ओम प्रकाश सैनी ने गोशाला को छह कनाल जमीन दी

संवाद सहयोगी, हरियाना : कस्बा हरियाना में अस्थाई तौर पर शहरवासियों के सहयोग से चल रही गोशाला को बनाने के लिए ओम प्रकाश सैनी ने अपनी पत्नी स्व. सुरजीत कौर सैनी के नाम पर छह कनाल जमीन दान की है। जिसका अब पक्के तौर पर निर्माण हरियाना ताजपुर रोड नजदीक चंचल वर्कशॉप पर किया जाएगा। इस गोशाला में अब करीब 120 बेसहारा पशु हैं। समाज सेवक जगदीश कुमार शर्मा ने दानी सज्जन ओम प्रकाश सैनी का धन्यवाद किया। उन्होंने गोशाला का पक्के तौर पर निर्माण किए जाने के लिए इलाके के दानी सज्जनों को दान देने की अपील की है। बेसहारा पशुओं के लिए शेड बनाकर बेसहारा पशु सर्दी, गर्मी और बरसात से बच सकें। साथ में बताया कि निर्माण होने से इलाके में घूम रहे बेसहारा पशुओं के कारण हो रही सड़क पर दुर्घटना और फसलों की बर्बादी से भी छुटकारा मिल जाएगा। आवारा पशुओं की हर प्रकार की देखभाल और खुराक की पूर्ति के लिए गो सेवक करण कुमार, प्रदीप प्रभाकर, मनीष कालिया कई और व्यक्ति रेहड़ी के माध्यम के साथ शहर के तमाम गली, मोहल्लों में जाकर जनता से सहयोग के लिए अपील करते हुए दान राशि घरों में बचा हुआ राशन सामग्री और हर प्रकार का चारा इकट्ठा करते हैं। संस्था के सभी सदस्यों ने गोशाला के निर्माण कार्य और सफल संचालन के लिए सरकार और प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग करने की पुरजोर अपील की है।

chat bot
आपका साथी