निर्जला एकादशी पर बेसहारा गोमाता के लिए भरा पानी

होशियारपुर निर्जला एकादशी के अवसर पर गोभक्तों ने बेसहारा गोधन के लिए बनाई गईं खुर्लियों में ठंडा मीठा जल भरा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 11:46 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 11:46 PM (IST)
निर्जला एकादशी पर बेसहारा गोमाता के लिए भरा पानी
निर्जला एकादशी पर बेसहारा गोमाता के लिए भरा पानी

जेएनएन, होशियारपुर: निर्जला एकादशी के अवसर पर गोभक्तों ने होशियारपुर-चितपूर्णी -ऊना मार्ग पर बेसहारा गोधन के लिए बनाई गईं खुर्लियों में ठंडा मीठा जल भरा। इस मौके पर विशेष तौर से पहुंचे नई सोच के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद ने गोभक्तों की भावना और उनके प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि गोभक्तों ने निर्जला एकादशी पर यह कदम उठाकर गोमाता की सेवा कर नई मिसाल कायम की है। इसका आने वाले समय में कई संस्थाएं भी अनुसरण करेंगे। उन्होंने कहा कि बेसहारा गायों एवं गोधन की सेवा संभाल को लेकर लोगों में खासकर युवा वर्ग का जागरूक होना अच्छे संकेत हैं । ऐसे युवाओं का हम सभी को साथ देना चाहिए, ताकि इनका हौसला और बढ़े। इस अवसर पर रघवीर गिल, नवीन ग्रोवर, यश बग्गा, तरसेम सिंह, गौरा, काका, घुद्दा, अविनाश बग्गा, प्रिस, अभि व बंटी राणा आदि ने भी इस सेवा में अहम योगदान डाला।

chat bot
आपका साथी