आतंकवाद का शिकार हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की ओर से राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 05:47 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 06:03 AM (IST)
आतंकवाद का शिकार हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि
आतंकवाद का शिकार हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि

जेएनएन, होशियारपुर: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की ओर से राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने ऑनलाइन होकर दो मिनट का मौन धारण करते हुए मोमबत्तियां जलाकर आतंकवाद का शिकार हुए लोगों को याद किया और श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों से कुछ लोग भारत की एकता तथा अखंडता के लिए खतरा बने हुए है। आज जब कोविड-19 वायरस की महामारी के कारण लोग घरों में बंद हैं, ऐसे में भी जम्मू-कश्मीर में हर रोज आतंकी हमले हो रहे हैं और हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। यह इस बात सबूत है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। आतंकवादी सिर्फ लोगों में डर पैदा करना चाहते हैं और देश की एकता ओर अखंडता को खतम करना चाहते हैं। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हमारा फर्ज है कि हम ऐसी गतिविधियों का विरोध करें। उन्होंने छात्रों को भारत की एकता और अखंडता की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी