नाग देवता मंदिर दातारपुर में लगने वाला नाग पंचमी मेला स्थगित

दातारपुर नागदेवता मंदिर दातारपुर के नजदीक में लगने वाला दो दिवसीय मेला स्थगित कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 02:12 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 02:12 PM (IST)
नाग देवता मंदिर दातारपुर में लगने वाला नाग पंचमी मेला स्थगित
नाग देवता मंदिर दातारपुर में लगने वाला नाग पंचमी मेला स्थगित

संवाद सहयोगी, दातारपुर: नागदेवता मंदिर दातारपुर के नजदीक में लगने वाला दो दिवसीय मेला स्थगित कर दिया गया है। प्रबंधक समिति के प्रधान सुनील कुमार लाटू ने बताया की महंत रमेश दास की अध्यक्षता में होने वाला मेला वैश्विक महामारी कोरोना के चलते स्थगित किया गया है। सुनील ने बताया की भविष्यपुराण में पंचमी तिथि में नाग पूजा, इनकी उत्पत्ति और यह दिन खास क्यों है, इस बात का उल्लेख किया गया है। बताया गया है कि जब सागर मंथन हुआ था, तब नागों को माता की आज्ञा न मानने के चलते श्राप मिला था।

इन्हें कहा गया था कि राजा जनमेजय के यज्ञ में जलकर ये सभी भस्म हो जाएंगे। इससे सभी घबराए हुए नाग ब्रह्माजी की शरण में पहुंच गए। नागों ने ब्रह्माजी से मदद मांगी तो ब्रह्माजी ने बताया कि जब नागवंश में महात्मा जरत्कारू के पुत्र आस्तिक होंगे, तब वह सभी नागों की रक्षा करेंगे। ब्रह्माजी ने पंचमी तिथि को नागों को उनकी रक्षा का उपाय बताया था, वहीं आस्तिक मुनि ने भी नागों को यज्ञ में जलने से सावन की पंचमी को ही बचाया था। मुनि ने नागों के ऊपर दूध डालकर नागों के शरीर को शीतलता प्रदान की थी। इसके बाद नागों ने आस्तिक मुनि से कहा था कि जो भी उनकी पूजा पंचमी तिथि पर करेगा, उन्हें नागदंश का भय नहीं रहेगा। तब से ही सावन की पंचमी तिथि पर नाग पंचमी मनाई जाती है। महामंडलेश्वर महंत रमेश दास की अध्यक्षता में लगने वाले मेला में पचास हजार से भी ज्यादा श्रद्धालु यहां नाग पूजन करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार घर में रहकर ही नाग पूजा करें।

chat bot
आपका साथी