साढ़े आठ करोड़ से सीवरेज समस्या का होगा हल

टांडा उड़मुड़ टांडा उड़मुड़ में सीवरेज के प्रोजेक्ट को संपूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने समाधि बाबा हरगोविद नजदीक निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Aug 2020 05:49 PM (IST) Updated:Sun, 16 Aug 2020 05:49 PM (IST)
साढ़े आठ करोड़ से सीवरेज समस्या का होगा हल
साढ़े आठ करोड़ से सीवरेज समस्या का होगा हल

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़: टांडा उड़मुड़ में सीवरेज के प्रोजेक्ट को संपूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने समाधि बाबा हरगोविद नजदीक निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाएंगे। इस अवसर पर विधायक गिलजियां ने मेन बाजार के दुकानदारों व नगर निवासियों से प्रोजेक्ट को लेकर सुझाव व अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते काम के दौरान सहयोग की मांग की। गिलजियां ने बताया कि आठ करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से शुरू होने वाले इस प्रोजेक्ट के दौरान टांडा रोड, अहियापुर, दारापुर और बस्ती अमृतसरिया में जहां-जहां भी सीवरेज अधूरा है, वहां निर्माण कार्य करवाया जाएगा। दुकानदारों व लोगों को बाजार में कुछ दिन समस्या रहेगी, जिसके लिए उन्होंने सहयोग की मांग करते हुए संबंधित ठेकेदार को कम से कम समय में बाजार के बीच काम संपूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अहियापुर रोड पर 29 लाख रुपये से निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और तहसील रोड पर 71 लाख की लागत से शुरू हुआ काम भी जल्द ही पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर रविदर पाल सिंह गोरा, हरि कृष्ण सैनी, सुखविदर जीत सिंह झावर, दलजीत सिंह गिलजियां,राकेश बिट्टू, सुरेंद्रजीत सिंह बिल्लू, राजेश लाडी, गुरसेवक मार्शल, प्रेम सिंह, बलकार सिंह भोला, मास्टर मलकीत सिंह, मनजीत सिंह, परमिदर सिंह, अमरीक सिंह व गगन ग्रोवर आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी