1.70 करोड़ रुपये से बनेगी गुरुद्वारा टाहली साहिब से गांव गिलजियां की सड़क

ऐतिहासिक गुरुद्वारा पातशाही छेवीं गुरुद्वारा टाहली साहिब से गांव गिलजियां तक एक करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पक्की सड़क का निर्माण कार्य वीरवार को शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 04:41 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 04:41 PM (IST)
1.70 करोड़ रुपये से बनेगी गुरुद्वारा टाहली साहिब से गांव गिलजियां की सड़क
1.70 करोड़ रुपये से बनेगी गुरुद्वारा टाहली साहिब से गांव गिलजियां की सड़क

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : ऐतिहासिक गुरुद्वारा पातशाही छेवीं गुरुद्वारा टाहली साहिब से गांव गिलजियां तक एक करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पक्की सड़क का निर्माण कार्य वीरवार को शुरू हुआ। इस मौके पर सरबत के भले की अरदास के बाद निर्माण कार्य का उद्घाटन मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां तथा बाबा निहाल सिंह ने किया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन मंजीत सिंह, बाबा कुलदीप सिंह, जोगिदर गिलजियां तथा इलाके के पंच, सरपंच मौजूद थे। नाबार्ड-25 स्कीम के अधीन बन रही 5.28 किलोमीटर इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाते हुए विधायक गिलजियां ने बताया कि उन्होंने इस सड़क को बनवाने का वादा किया था। जिसे पूरा करने जा रहे हैं तथा इस सड़क के निर्माण कार्य को बैसाखी से पहले पूरा करवाया जाएगा। इस सड़क के निर्माण से कमालपुर, तल्ला, मद्दा, मूनका आदि गांवों तथा इलाके की संगत तथा किसानों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर माता यशपाल कौर, बीबी जसवंत कौर गिलजियां, सदस्य जिला परिषद रविदरपाल सिंह गोरा, जरनैल जाजा, सिमरन सैनी, भाई हरप्रीत सिंह, प्रभजोत सैनी, एसडीओ तजिदर सिंह, गुरवीर रिकू, डा. गुरचरण सिंह, सरपंच जसवीर कौर, हरप्रीत काका, किशन सिंह, स्वीटा, लादी मूनका, मंजीत सिंह, अमरजीत सिंह, सरपंच जोगिदर सिंह माडल टाऊन, सरपंच गुरमिदर सिंह गोल्डी, धर्म सिंह, तरलोचन सिंह राही, बीबी हरविदर कौर, मनजिदर कुराला, संतोख कुराला, राजिदर सिंह बोलेवाल, बलदेवराज जेई, निरंजन सिंह, हरजिदर सिंह, हरिकिशन सैनी, सुरिदरजीत बिल्लू, निरंजन सिंह कमालपुर, हरअवतार सिंह, अनिल पिका आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी